सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Banks did not issued money, payment of farmers for wheat stopped again

बैंकों ने जारी नहीं की राशि, किसानों को गेहूं की अदायगी फिर रुकी

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Tue, 03 May 2016 06:48 PM IST
विज्ञापन
Banks did not issued money, payment of farmers for wheat stopped again
रुपये - फोटो : DEMO Pics
विज्ञापन

पंजाब की मंडियों में किसानों को गेहूं की अदायगी एक बार फिर रुक गई है।  बैंकों ने पूरी राशि जारी नहीं की, जिसके चलते किसान और आढ़ती मुश्किल में। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गेहूं की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर कर दी थी। इसके बावजूद बैंकों ने पूरी राशि जारी नहीं की, जिसके चलते किसान और आढ़ती मुश्किल में आ गए हैं।

Trending Videos


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में गेहूं की 17,523 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर की थी, लेकिन बैंकों ने इसमें से सिर्फ 10,500 करोड़ रुपये ही जारी किए। ये रकम भी ज्यादातर सरकारी बैंकों ने जारी की। निजी बैंकों ने कागजात और अन्य चीजों में ही उलझाए रखा, जिसकेचलते किसान मुश्किल में आ गए हैं। अब पंजाब सरकार केलिए बड़ी समस्या यह है कि अप्रैल की सीसीएल में से जो करीब सात हजार करोड़ रुपये नहीं आए और उपयोग नहीं किए गए, उनके लिए नए सिरे से मंजूरी लेनी होगी, जिसकेलिए वही प्रक्रिया अपनानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी लेनी होगी। उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय मंजूरी देगा। फिर जाकर बैंक फंड जारी करेंगे। पंजाब के फूड सप्लाई विभाग ने मई की करीब चार हजार करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर कराने के साथ-साथ अप्रैल की बकाया राशि की मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन इसमें कई दिन लग सकते हैं।

बता दें कि इस बार पंजाब सरकार ने मंडियों में 110 लाख टन गेहूं की आमद का अनुमान लगाया था। उसी केमुताबिक 21.5 हजार करोड़ रुपये की सीसीएल लेने के लिए रिजर्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। गेहूं की खरीद शुरू होने के काफी समय बाद केंद्र सरकार ने सीसीएल मंजूर की थी, जिससे किसानों को अदायगी देर से हुई थी।

रविंदर चीमा, वाइस चेयरमैन, पंजाब मंडी बोर्ड के मुताबिक बैंकों की ओर से समय से राशि जारी न करने के कारण अप्रैल के करीब सात हजार करोड़ की राशि अटकी हुई है। मई की सीसीएल के साथ ही इनकी भी मंजूरी लेनी होगी। जिसमें कुछ दिन लग सकते हैं।

सुखदेव सिंह, महासचिव भाकियू (उगराहां) ने बताया कि कई जगह मंडियों में किसानों को गेहूं की अदायगी रुक गई है। इस बार किसानों का बुरा हाल है। इसकेलिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
 
कांग्रेस का सीएम आवास पर प्रदर्शन
चंडीगढ़। किसानों को गेहूं की अदायगी न होने के विरोध में कांग्रेस किसान और खेत मजदूर सेल ने सीएम प्रकाश सिंह बादल के सरकारी आवास पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर तीन मई तक अदायगी न हुई तो चार को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन की अगुवाई पटियाला इकाई के प्रधान गुरजीत सिंह ने की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed