सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Dog attacked in chandigarh

कुत्ते ने चुकाई रोटी की कीमत: दुकानदार से बहस होते देख बचाव में भौंका, ग्राहक ने चापड़ से काटा; 13 टांके लगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 12 Dec 2025 08:26 AM IST
सार

चंडीगढ़ सेक्टर-38 की एक करियाना दुकान का मालिक रोज एक कुत्ते को खाने के लिए रोटी देता था। एक ग्राहक से बहस के बीच कुत्ता भाैंका तो आरोपी ने उस पर चापड़ से हमला कर दिया।

विज्ञापन
Dog attacked in chandigarh
घायल कुत्ता - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ सेक्टर-38 की एक करियाना दुकान पर दुकानदार और ग्राहक में बहस के बीच एक कुत्ते ने वफादारी की ऐसी कीमत चुकाई कि उसे 13 टांके लगवाने पड़े। 

Trending Videos


दुकानदार से झगड़ा होते देख कुत्ता जब जोर से भौंका तो एक युवक ने चापड़ निकालकर कुत्ते पर हमला कर दिया। चापड़ उसकी आंख के पास गहराई तक धंस गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन




घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते पर हमले की खबर मिलते ही सोशल वर्कर और डॉग लवर सिमरन बानी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तुरंत डॉक्टर बुलाया और प्राथमिक उपचार करवाया। बाद में कुत्ते को सेक्टर-24 के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी आंख के नीचे घाव पर 13 टांके लगाए। 

सिमरन ने बताया कि चोट इतनी गहरी थी कि आंख बाहर आने से मुश्किल से बची। दुकानदार लक्ष्य ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है। सेक्टर-36 थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

कैसे हुआ विवाद

लक्ष्य के अनुसार, 9 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे तीन युवक दुकान पर आए और एक सामान मांगा जो उपलब्ध नहीं था। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। तभी एक युवक चापड़ निकाल लिया। इसी दौरान दुकान के बाहर बैठा कुत्ता तेज आवाज में भौंकते हुए अंदर दुकानदार के बचाव में आ गया। युवक ने लक्ष्य पर हमला करने की बजाय चापड़ कुत्ते की ओर फेंक मारा, जो उसकी आंख के पास जा लगा। हमले के बाद तीनों युवक भीड़ जुटते देख मौके से फरार हो गए। लक्ष्य रोजाना कुत्ते का खाने पीने का प्रबंध करते थे।

वहीं, पास ही मौजूद एक व्यक्ति ने सिमरन को घटना की जानकारी दी। सिमरन खून की बूंदों के निशान देखते हुए सेक्टर-38 मार्केट के एक शोरूम तक पहुंचीं, जहां घायल कुत्ता पड़ा मिला। उन्होंने वहीं इलाज शुरू करवाया। सिमरन ने बताया कि वह इस कुत्ते को बचपन से जानती हैं, इसलिए लोगों ने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया। सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। कुत्ते की आंख बचा ली गई है, लेकिन उसकी वफादारी की यह कीमत दिल को छू लेने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed