{"_id":"693bd3508f4643bc67067685","slug":"minor-caught-with-tiger-parts-father-booked-for-threatening-forest-staff-in-btr-umaria-news-c-1-1-noi1225-3726151-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: बीटीआर में नाबालिग पर कार्रवाई के बाद पिता का हंगामा, धमकी का वीडियो सामने आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: बीटीआर में नाबालिग पर कार्रवाई के बाद पिता का हंगामा, धमकी का वीडियो सामने आया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:20 PM IST
सार
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाबालिग से बाघ के दांत-नाखून मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। नाबालिग के पिता युवराज सिंह पर वनकर्मियों को धमकाने, गाली देने और डराने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। वन विभाग और पुलिस संयुक्त जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
बीटीआर में नाबालिग पर कार्रवाई के बाद पिता का हंगामा
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाबालिग से बाघ के दांत और नाखून बरामद होने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। नाबालिग के पिता युवराज सिंह पर वन कर्मियों को डराने और धमकाने का आरोप लगा है। इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।
Trending Videos
घटना की शुरुआत 6 दिसंबर को हुई, जब धमोखर परिक्षेत्र की टीम ने एक नाबालिग को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से बाघ के दांत और नाखून मिले। वन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मामला सामने आते ही इलाके में चर्चा तेज हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी गिरफ्तारी के अगले ही दिन माहौल बिगड़ गया। आरोप है कि 7 दिसंबर की रात और फिर 8 दिसंबर की सुबह नाबालिग का पिता युवराज सिंह बीटीआर कर्मचारियों के घरों के बाहर पहुंचा। उसके गले में मवेशी की जबड़ाहड्डी लटकी हुई थी, जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गए। युवराज ने कर्मचारियों पर जादूटोना करने का आरोप लगाने की कोशिश की और धमकाने की बात कही। शिकायत में यह भी दर्ज है कि उसने गाली-गलौज की और मारपीट की धमकी दी। कल्लवाह परिक्षेत्र में पदस्थ कर्मचारी अर्जुन ने इस पूरी घटना की जानकारी मानपुर थाने में दी। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने युवराज सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- राजा हत्याकांड- सोनम की सहेलियों की कोर्ट में पेशी, एक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज कराए बयान
वन विभाग के अधिकारी भी घटना को गंभीर मान रहे हैं। कल्लवाह परिक्षेत्र के अधिकारी महावीर पांडे ने बताया कि युवराज सिंह मैनवाह गांव का रहने वाला है और वह लगातार कर्मचारियों को डराने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी की हरकतों से कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया था। गले में पशु की हड्डी लटकाकर पहुंचने का तरीका इस डर को और बढ़ा देता है। पुलिस और वन विभाग अब इस मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं। नाबालिग के पास मिले बाघ के अवशेषों की प्रकृति और स्रोत की भी जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ धमकाने का मामला नहीं है, बल्कि इसमें वन्यजीव अपराध से जुड़ी गंभीर कड़ियां भी सामने आ सकती हैं। घटना के सामने आए वीडियो से यह साफ हो गया है कि विवाद सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं था। कर्मचारियों पर दबाव डालने और उन्हें डराने की कोशिश ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है। जांच पूरी होने के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं।

बीटीआर में नाबालिग पर कार्रवाई के बाद पिता का हंगामा

कमेंट
कमेंट X