{"_id":"65b6015ac78fa95efb09fc65","slug":"former-sarpanch-opened-fire-on-neighbor-in-panipat-2024-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व सरपंच ने पड़ोसी पर की फायरिंग, भागकर बचाई जान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana News: पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व सरपंच ने पड़ोसी पर की फायरिंग, भागकर बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 28 Jan 2024 12:59 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : ANI

Trending Videos
पानीपत के बोहली गांव में पंचायती चुनाव के दौरान हुई रंजिश में पूर्व सरपंच के भाई ने पड़ोसी पर गोली चला दी। गोली पड़ोसी के घर में जाकर लगी वो बाल-बाल बच गया। आरोपी यहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। दोनों के बीच शनिवार को गली में कार खड़ी करने को लेकर भी कहासुनी हुई थी। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
बोहली गांव निवासी गुरनाम ने बताया कि वो पेशे से ठेकेदार हैं। उनका रिफाइनरी में लेबर का ठेका है। उसका पड़ोसी विक्रम गांव का पूर्व सरपंच है। जब विक्रम सरपंच बना था तो उन्होंने उसका समर्थन किया था। इस पंचायती चुनाव में विक्रम सरपंची का चुनाव लड़ रहा था। इस बार उन्होंने विक्रम का समर्थन न करके दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया था। इस बात पर विक्रम का परिवार उनसे रंजिश रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को गली में गाड़ी खड़ी करने पर उसका विक्रम के भाई गुरदीप से विवाद हो गया लेकिन लोगों ने विवाद को सुलझा दिया था। शाम को वो पानीपत जाने के लिए घर से निकला तो गुरदीप व उसके साथी लखविंद्र ने उसकी कार को रोक लिया। गुरदीप घर से विक्रम की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आया। उसने एक फायर हवा में किया। दूसरा फायर उसके घर पर किया। वो कार से निकलकर घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गुरदीप व लखविंद्र उसको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गुरदीप इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सदर पुलिस थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित की शिकायत पर नामजदों पर केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।