{"_id":"65a0204d600e2f04950df9a9","slug":"man-ran-away-with-sister-in-law-in-karnal-of-haryana-2024-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: चार बच्चों का पिता पांच बच्चों वाली साली संग भागा, पत्नी पांचवीं बार गर्भवती, जानें पूरा मामला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana News: चार बच्चों का पिता पांच बच्चों वाली साली संग भागा, पत्नी पांचवीं बार गर्भवती, जानें पूरा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 11 Jan 2024 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के करनाल जिले में एक व्यक्ति अपनी साली के साथ भाग गया है। साढ़ू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी पांच दिन बाद लगी। घरवालों ने दोनों की तलाश काफी की मगर कोई जानकारी नहीं मिली है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के करनाल जिले के एक गांव का चार बच्चों का पिता पांच बच्चों की मां संग फरार हो गया। व्यक्ति जिस महिला के साथ भागा है, वह रिश्ते में उसकी साली लगती है और व्यक्ति की पत्नी भी गर्भवती है। इसकी जानकारी व्यक्ति के साढ़ू को पांच दिन बाद तब लगी जब आरोपी उसकी पत्नी को लेकर अपने घर नहीं पहुंचा। साढ़ू की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसका साढ़ू मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। अब घरौंडा क्षेत्र के एक गांव में रहता है। साढ़ू के चार बच्चे हैं। अब उसकी पत्नी गर्भवती है, जिसकी देखभाल के लिए साढ़ू उसकी पत्नी को लेने आया था। उनके भी पांच बच्चे हैं। इसके चलते उन्होंने मना किया लेकिन काफी अनुरोध करने पर उसने अपनी पत्नी को साढ़ू के साथ भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब पांच दिन बाद उन्हें जानकारी मिली कि साढ़ू उसकी पत्नी को लेकर अपने घर नहीं पहुंचा है। उन्होंने साढ़ू के घर व अन्य रिश्तेदारी में दोनों की तलाश की लेकिन किसी की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।