शहर के नेशनल हाईवे-52 पर स्थित खोखंदा गांव के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक की मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे स्कूल से कार से अपने घर लौट रहे थे।
प्रेम दाधीच के रूप में हुई मृतक शिक्षक की पहचान
पुलिस चौकी व अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक की पहचान प्रेम दाधीच के रूप में हुई है। इसी दौरान कोयले से भरे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और प्रेम दाधीच वाहन के अंदर फंस गए।
चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर तत्काल एसआरजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी हर्षराज सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान में जमी बर्फ! कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं
बच्चों के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार
बताया गया है कि प्रेम दाधीच एक मिलनसार व्यक्ति थे और सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम दाधीच का अंतिम संस्कार 13 जनवरी को किया जाएगा। उनका एक पुत्र जयपुर में तथा पुत्री गुजरात में निवास करती है, जिनके आने तक शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।