{"_id":"686c9741c96bf2d2b802db88","slug":"murder-in-chandigarh-two-youths-attacked-with-sharp-weapons-in-ram-darbar-one-dead-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में मर्डर: रामदरबार में दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में मर्डर: रामदरबार में दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार
घटना सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। हमले का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

हत्या (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
चंडीगढ़ के रामदरबार फेस-2 में सोमवार देर रात दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सेक्टर-25 निवासी रमन कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवराज को तुरंत सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। हमले का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
घायल युवराज को तुरंत सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। हमले का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।