{"_id":"6869731e912c49020606ac34","slug":"after-friendship-on-instagram-a-teenager-from-karhal-went-with-a-young-man-from-moradabad-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-140649-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती...मुरादाबाद की दूरी भी पड़ गई कम, किशोरी की हरकत से उड़े घरवालों के होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती...मुरादाबाद की दूरी भी पड़ गई कम, किशोरी की हरकत से उड़े घरवालों के होश
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किशोरी ने ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में जानकर घरवाले भी हैरान हैं। वो चुपके से मुरादाबाद के दोस्त के साथ चली गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के करहल कस्बा निवासी एक किशोरी की इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के रहने वाले गैर समुदाय के युवक से दोस्ती हो गई। उनके बीच बातचीत होने लगी। किशोरी के लापता होने के बाद पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक मोहल्ला के रहने वाले शख्स ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि एक जुलाई की सुबह उनकी 17 वर्षीय पुत्री कहीं चली गई। वह घर से जेवर आदि सामान अपने साथ ले गई। थाने में केस दर्ज कराया था।
अब पता लगा कि पुत्री इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के रहने वाले गैर समुदाय के युवक से बातचीत करती थी। पुत्री को मुरादाबाद के मोहल्ला अबदुल्ला बाडा विलारी निवासी साकिब हुसैन अपने साथ ले गया है। पुत्री के साथ किसी अप्रिय घटना को लेकर परिवार के लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
एक मोहल्ला के रहने वाले शख्स ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि एक जुलाई की सुबह उनकी 17 वर्षीय पुत्री कहीं चली गई। वह घर से जेवर आदि सामान अपने साथ ले गई। थाने में केस दर्ज कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब पता लगा कि पुत्री इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के रहने वाले गैर समुदाय के युवक से बातचीत करती थी। पुत्री को मुरादाबाद के मोहल्ला अबदुल्ला बाडा विलारी निवासी साकिब हुसैन अपने साथ ले गया है। पुत्री के साथ किसी अप्रिय घटना को लेकर परिवार के लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।