{"_id":"686cf92f7964fca7b4098401","slug":"three-arrested-with-10-stolen-bikes-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 10 चोरी की बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार...शाैक पूरा करने के लिए करते थे वारदात; पहले से दर्ज हैं कई केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 10 चोरी की बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार...शाैक पूरा करने के लिए करते थे वारदात; पहले से दर्ज हैं कई केस
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ 10 बाइकें भी बरामद कीं। आरोपियों पर पहले से कई केस दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए वाहन चोर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना अछनेरा पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से चेकिंग के दौरान 10 चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा ने तहसील किरावली स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना अछनेरा पुलिस सांधन रोड पर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की दस बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस ने सात बाइकों की पहचान कर ली है। अभी तीन बाइकों की पहचान नहीं हो सकी है।
एसीपी के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कृष्णपाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम लोरिया थाना कागारौल, अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी गढ़ी रामबल थाना फरह जिला मथुरा और अमित पुत्र विष्णु निवासी ग्राम नूरपुर हसैला थाना चिकसाना भरतपुर बताया है। एसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान चोरों ने पुलिस को बताया कि वे अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद बाइकों को आगरा और भरतपुर में बेचते थे।
विज्ञापन

Trending Videos
सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना अछनेरा पुलिस सांधन रोड पर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की दस बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस ने सात बाइकों की पहचान कर ली है। अभी तीन बाइकों की पहचान नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कृष्णपाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम लोरिया थाना कागारौल, अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी गढ़ी रामबल थाना फरह जिला मथुरा और अमित पुत्र विष्णु निवासी ग्राम नूरपुर हसैला थाना चिकसाना भरतपुर बताया है। एसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान चोरों ने पुलिस को बताया कि वे अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद बाइकों को आगरा और भरतपुर में बेचते थे।
आगरा और भरतपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई केस
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि कृष्णपाल, अनुराग और अमित का बड़ा आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ आगरा और भरतपुर के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। कृष्णपाल के विरुद्ध अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल और किरावली के साथ भरतपुर के चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 11 केस दर्ज हैं। अनुराग के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल और किरावली के साथ चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 9 केस दर्ज हैं। अमित के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल के अलावा चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 8 केस दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक नवजीत सिंह, नमन त्रिपाठी, अतुल कुमार आदि माैजूद रहे।
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि कृष्णपाल, अनुराग और अमित का बड़ा आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ आगरा और भरतपुर के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। कृष्णपाल के विरुद्ध अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल और किरावली के साथ भरतपुर के चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 11 केस दर्ज हैं। अनुराग के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल और किरावली के साथ चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 9 केस दर्ज हैं। अमित के खिलाफ अछनेरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल के अलावा चिकसाना और मथुरा गेट थाने में 8 केस दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक नवजीत सिंह, नमन त्रिपाठी, अतुल कुमार आदि माैजूद रहे।