सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Know what is investment under innovation theme Founder of Vibhav Capital told how you will get benefit

UP: जानें क्या है इनोवेशन थीम के तहत निवेश? अभी सही समय...विभव कैपिटल के संस्थापक ने बताया किस तरह मिलेगा लाभ

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 08 Jul 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार

विभव कैपिटल के संस्थापक शलब गुप्ता विभव से जानें इनोवेशन थीम के साथ निवेश क्या होता है। 
 

Know what is investment under innovation theme Founder of Vibhav Capital told how you will get benefit
विभव कैपिटल के संस्थापक शलब गुप्ता विभव

विस्तार
Follow Us

इनोवेशन अब केवल तकनीक नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की आर्थिक दिशा है। आज का निवेशक यदि आगे बढ़ना चाहता है, तो इनोवेशन थीम को नजरअंदाज नहीं कर सकता। यह कहना है विभव कैपिटल के संस्थापक शलब गुप्ता विभव का, जो निवेश की दुनिया में एक नई दिशा की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि नई सोच, नई तकनीक और स्मार्ट बिजनेस मॉडल- यही इनोवेशन है। यूपीआई जैसी डिजिटल क्रांति हो या हेल्थटेक, क्विक कॉमर्स, रक्षा और ऑटोमोबाइल में हो रहा बदलाव भी इनोवेशन है। आजकल निवेशकों के बीच ''इनोवेशन थीम'' की काफी चर्चा है। क्या आप सरल शब्दों में समझा सकते हैं?
विज्ञापन
loader
Trending Videos


 

इनोवेशन का अर्थ है नए विचार, तकनीक या बिजनेस मॉडल के जरिये मौजूदा समस्याओं का समाधान निकालना और जीवन को आसान बनाना। आज के दौर में इनोवेशन सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं है। यह हर क्षेत्र में हो रहा है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

अभी निवेश का सही समय क्यों है ?
भारत आज स्टार्टअप यूनिकॉर्न्स के मामले में तीसरे स्थान पर है। डिजिटल पेमेंट्स में यूपीआई का 90प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। क्विक कॉमर्स के वित्तीय वर्ष 27 तक 17 गुना बढ़ने की ओर अग्रसर है। यह वह मोड़ है, जहां शुरुआती निवेश भविष्य में भारी रिटर्न में बदल सकता है।

 

क्या यह थीम केवल टेक्नोलॉजी कंपनियों तक सीमित है?
बिल्कुल नहीं। इनोवेशन हर क्षेत्र में हो रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में डिजाइन इनोवेशन, फार्मा कंपनियों द्वारा नई दवाओं का विकास, रक्षा क्षेत्र में लागत-प्रभावी तकनीक और हेल्थटेक में डिजिटल समाधान। यहां तक कि रिटेल, बीमा और कृषि क्षेत्र में भी इनोवेशन निवेश योग्य अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं। यही कारण है कि इनोवेशन थीम वाले फंड विविध क्षेत्रों में निवेश करते हैं।

 

क्यों करें निवेशक इस थीम में निवेश?
यह थीम भविष्य की ओर केंद्रित है। पारंपरिक कंपनियां जहां धीरे-धीरे ग्रोथ दिखा रही हैं, वहीं इनोवेशन-फोकस्ड कंपनियां 20-50प्रतिशत की दर से रेवेन्यू ग्रोथ दिखा रही हैं। उदाहरण के लिए, कुछ नई बीमा और रिटेल कंपनियां अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 4-5 गुना तेज बढ़ी हैं। जब आप इस तरह के फंड में निवेश करते हैं, तो आप उन कंपनियों में हिस्सेदारी लेते हैं जो भारत की अगली आर्थिक छलांग का नेतृत्व करेंगी।विभव कैपिटल क्या दे रहा है?
हम इनोवेशन थीम पर आधारित म्यूचुअल फंड्स, पीएमएस और एआईएफ ऑप्शन के जरिये अपने ग्राहकों को लंबी अवधि के लिए निवेश के स्मार्ट विकल्प दे रहे हैं।

 

क्या आप इस थीम में निवेश करते समय कुछ सावधानियों की सलाह देंगे?
थीमेटिक निवेश हमेशा पोर्टफोलियो के सीमित हिस्से में होना चाहिए, लगभग 10-15 प्रतिशत। साथ ही पांच से अधिक वर्षों के निवेश में वित्तीय सलाहकार की मदद अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed