सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Truth of film world: every girl should know struggle of Priya of Etah Kaalidhar Laapata

फिल्मी दुनिया का सच: जो हर लड़की को जानना चाहिए, एटा की प्रिया का संघर्ष; इस तरह मिली अभिषेक संग पहली फिल्म

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 08 Jul 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार

फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं है। जब बात लड़कियों की आती है, तो माता-पिता के मन में भी तमाम सवाल उठते हैं। उत्तर प्रदेश के एटा जिले की रहने वाली प्रिया ने संघर्ष किया तो पहली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ करने का मौका मिला। 

Truth of film world: every girl should know struggle of Priya of Etah Kaalidhar Laapata
अभिषेक बच्चन के साथ एटा की प्रिया यादव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

बिना तैयारी के सपनों की नगरी मुंबई पहुंची प्रिया ने अपनी मेहनत से कामयाबी की दास्तान लिख दी। न सिर्फ अभिनय सीखा, बल्कि लगातार इसमें निखार के लिए संघर्ष किया। इसके दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान पहचान बनाई है। अब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें -  UP: सुहागरात पर हुआ कुछ ऐसा...दूल्हा कच्छे पहने ही दुल्हन को छोड़कर भाग गया, तलाश में जुटे घरवाले
विज्ञापन
विज्ञापन


 

शहर के सराय मिश्र निवासी सत्यवीर सिंह एटा अर्बन कोऑपरेटिव में वर्तमान में उप महाप्रबंधक हैं। उनकी बेटी प्रिया यादव की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा एटा में हुई। इंटरमीडिएट के बाद वह दिल्ली चली गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक डिग्री हासिल की। उस समय तक उन्हें यह नहीं पता था कि उनका भविष्य अभिनय के क्षेत्र में है। अकाउंटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत कर रही थीं। स्नातक के बाद 2014-15 में एक थिएटर कंपनी के संपर्क में आई और कई नुक्कड़ नाटक किए। यहीं से मन बदला और मुंबई जाने की ठान ली। रुपहले पर्दे की डगर आसान नहीं होती है, यह बात उन्हें वहां जाकर कुछ दिन में ही पता लग गई।

ये भी पढ़ें -  UP: गौरव ने इसलिए चुनी मौत...आठ महीने पहले हुई शादी, पत्नी के बारे में बताई ऐसी बात; फिर रोते-रोते दे दी जान


 

प्रिया ने बताया कि 2017 में मुंबई आ गई। वहां रहने-खाने का कोई ठिकाना भी नहीं था। कपड़ों का केवल एक बैग लेकर वहां पहुंची थीं। अभिनय में भी कोई बहुत अनुभव नहीं था। ऐसे में शुरू में कुछ हताशा हुई। प्रशिक्षण की जरूरत महसूस हुई। एक नए एक्टिंग स्कूल को ज्वॉइन किया और कई प्ले किए। ऑडिशन दिए तो निर्माताओं ने रुचि ली। शुरूआत में शो, एड मिलते गए। भोपाल गैस हादसे पर किया गया शो द रेलवे मैन काफी हिट हुआ था और अभिनय सराहा गया। इसकी कास्टिंग भी बहुत बड़ी थी। वर्तमान में 4 जुलाई को फिल्म कालीधर लापता रिलीज हुई है। इसमें अभिषेक बच्चन की बहन की भूमिका अदा की है। कई फिल्मों के ऑफर उनके पास हैं।

ये भी पढ़ें -   आगरा की नई टाउनशिप: जनहित पोर्टल से करें प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन, 1100 रुपये फीस...जानें पूरा तरीका


 

बॉलीवुड में एटा का नाम सुनकर चौंकते हैं लोग
प्रिया ने बताया कि मुंबई के अधिकांश लोगों के लिए एटा शहर का नाम ही बिल्कुल अनसुना है। बॉलीवुड तो लोग इसे बिल्कुल ही नहीं जानते। जब शो और फिल्में करनी लगी तो लोग पृष्ठभूमि जानकर चौंकते थे। उन्हें बताना पड़ता था कि आगरा से करीब 80 किमी दूरी पर यह शहर स्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed