सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Three women arrested from Delhi in cyber fraud case in Chandigarh

प्रतिमा, रोशनी और जूही गिरफ्तार: चंडीगढ़ की महिलाएं दिल्ली से चला रही थी रैकेट... जो मिला उससे पुलिस भी हैरान

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 09 Jan 2026 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ की तीन महिलाएं देश की राजधानी दिल्ली के बड़ा नेटवर्क चला रही थी। तीनों महिलाएं चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टर की रहने वाली हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Three women arrested from Delhi in cyber fraud case in Chandigarh
पुलिस हिरासत में शातिर महिलाएं। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ के एक शख्स को क्रेडिट कार्ड अपग्रेड और लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 1.73 लाख की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली की तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल, 82 सिम कार्ड, 55 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 8 डोंगल, 27 लैंडलाइन फोन, वायरलेस ट्रांसमीटर, पासबुक, चेकबुक, नोटबुक समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इतना सामान मिलने पर पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में पहली बार साइबर ठगी मामले में महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है। 

Trending Videos


आरोपियों में दिल्ली सेक्टर-18 निवासी प्रतिमा शर्मा (41), सेक्टर-59 की रोशनी (30) और सेक्टर-27 की रहने वाली जूही सेठी (28) शामिल हैं। पुलिस ने सेक्टर 17 साइबर क्राइम थाने में 26 दिसंबर 2025 को दर्ज एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सीएएफ और सीडीआर विश्लेषण, आईपी एड्रेस ट्रैकिंग और केवाईसी सत्यापन से खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली के अशोक नगर और उत्तम नगर इलाके से साइबर ठगी का नेटवर्क चला रही थीं। वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद पुलिस टीम ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में छापा मारकर तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गूगल फॉर्म के नाम से संदिग्ध लिंक भेजकर की ठगी
सेक्टर-45 निवासी पीड़ित को व्हाट्सएप और सामान्य कॉल के जरिए संपर्क किया गया। कॉल करने वाली महिला ने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड विभाग की प्रतिनिधि बताया। पीड़ित को एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस में बदलने और लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया गया। इसके बाद उसे गूगल फॉर्म के नाम से भेजे गए एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करवाया गया। लिंक पर क्लिक करते ही आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल को हैक कर (एक्सेस लेकर ) उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 73 हजार 463 रुपये की ठगी कर ली।

मोबाइल में मिले बड़ी संख्या में ग्राहकों के नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर
आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल में बड़ी संख्या में ग्राहकों के नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज थे। जांच में सामने आया कि इन्हीं जानकारियों का इस्तेमाल कर आरोपी खुद को बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार जब्त मोबाइल फोन उन बैंक खातों से भी जुड़े पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी की रकम जमा कराने में किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed