{"_id":"6962a888de4fa1585a039496","slug":"teenager-dies-of-brain-hemorrhage-during-wedding-celebrations-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-162698-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: शादी की खुशियों के दौरान ब्रेन हेमरेज से किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: शादी की खुशियों के दौरान ब्रेन हेमरेज से किशोर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सिसौली। कस्बे की पट्टी लेपरान में शादी की खुशियों के दौरान किशोर आशु (16) की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार किया गया।
राजमिस्त्री सोम का बेटा आशु शुक्रवार रात परिवार में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात बरात की विदाई के बाद वह साथियों के साथ कुर्सी पर बैठकर चाय पीने लगा।
इसी दौरान तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह गिर गया। उसके साथी निजि चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। बीपी बढ़ा होने के कारण गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन कसबे से गाड़ी में लेकर मुजफ्फरनगर जाने लगे लेकिन तितावी के पास पहुंचते ही किशोर का निधन हो गया। शादी की खुशियों में मातम पसरा रहा।शनिवार दोपहर में किशोर का गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। किशोर पंजाब में भट्टे पर कार्य कर रहा थ और परिवार के शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था।
Trending Videos
राजमिस्त्री सोम का बेटा आशु शुक्रवार रात परिवार में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात बरात की विदाई के बाद वह साथियों के साथ कुर्सी पर बैठकर चाय पीने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह गिर गया। उसके साथी निजि चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। बीपी बढ़ा होने के कारण गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन कसबे से गाड़ी में लेकर मुजफ्फरनगर जाने लगे लेकिन तितावी के पास पहुंचते ही किशोर का निधन हो गया। शादी की खुशियों में मातम पसरा रहा।शनिवार दोपहर में किशोर का गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। किशोर पंजाब में भट्टे पर कार्य कर रहा थ और परिवार के शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था।