{"_id":"6962a7ded738256b82043bfd","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-10-jam1005-808348-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: ड्रोन से हथियार गिराने व संदिग्ध देखे जाने के बाद\nके बाद सांबा और कुठआ में सुरक्षा कड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: ड्रोन से हथियार गिराने व संदिग्ध देखे जाने के बाद के बाद सांबा और कुठआ में सुरक्षा कड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- आईबी से लेकर हाईवे तक नाके बढ़ाए, हर आने-जाने वाले की ली जा रही तलाशी
- बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने सांबा के बब्बर और अन्य नालों को खंगाला
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा/कठुआ। कठुआ और सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं।
कठुआ जिले के बिलावर में बीते दिनों आतंकियों के साथ मुठभेड़, सांबा के सैन्य क्षेत्र कटली गांव और हीरानगर में संदिग्ध देखे जाने के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आइबी से लेकर हाईवे तक नाके बढ़ा दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले नागरिक और वाहनों पर नजर रखी जा रही। जांच और तलाशी के बाद ही इन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार आईबी पर सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के बाद आतंकी घुसपैठ पर काफी हद तक रोक लगी है। अब पाकिस्तानी सेना ड्रोन से हथियार गिराने की नापाक कोशिशें कर रही है। पाकिस्तान की ओर बहने वाला बब्बर नाला पहले तस्करों का मार्ग रहा था। बाद में इसी नाले से घुसपैठ की जाने लगी। इसी नाले से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा था। आईबी से चार किलोमीटर दायरे में ड्रोन से तीसरी बार हथियार गिराए गए हैं। जिस क्षेत्र में शुक्रवार रात ड्रोन से पैकेट गिराया गया उसके निकट एक नाला है। यह नाला भी बब्बर नाले से सटा है। शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इन नालों को पूरी तरह से खंगाला। पुलिस टीमों ने हाईवे व संपर्क मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच करने के साथ यात्रियों के सामान को खंगाला गया। रात को सेना भी नाके लगाकर जांच कर रही है।
-- -- -- --
प्रवेशद्वार लखनपुर में नाकेबंदी कड़ी
रेलवे स्टेशनों पर भी पहरा सख्त
प्रवेशद्वार लखनपुर से सड़क मार्ग से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों की नाके लगाकर पुलिस गहन जांच कर रही है। रेलवे मार्ग से आने वाले लोगों की जांच के लिए स्टेशनों के बाहर जांच एजेंसियां अलर्ट हैं। पिछले दो दिनों से हीरानगर के कंडी इलाके और पहाड़ी उपजिला बिलावर के जंगलों में संदिग्धों की गतिविधियां देखे जाने के बाद शनिवार को सुरक्षाकर्मी चौकस दिखे। रेलवे मार्ग से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की स्थिति पर समय रहते कार्रवाई की जा सकी। कठुआ जिले के विभिन्न रूटों पर नाके सक्रिय कर हर आने जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। अंतरराज्यीय नाकों पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है। लखनपुर से लेकर अटल सेतु, नगरी से लेकर कोट पुन्नू और हीरानगर से आईबी से सटे इलाकों में भी नाके सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Trending Videos
- बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने सांबा के बब्बर और अन्य नालों को खंगाला
संवाद न्यूज एजेंसी
सांबा/कठुआ। कठुआ और सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं।
कठुआ जिले के बिलावर में बीते दिनों आतंकियों के साथ मुठभेड़, सांबा के सैन्य क्षेत्र कटली गांव और हीरानगर में संदिग्ध देखे जाने के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आइबी से लेकर हाईवे तक नाके बढ़ा दिए गए हैं। हर आने-जाने वाले नागरिक और वाहनों पर नजर रखी जा रही। जांच और तलाशी के बाद ही इन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षा सूत्रों के अनुसार आईबी पर सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के बाद आतंकी घुसपैठ पर काफी हद तक रोक लगी है। अब पाकिस्तानी सेना ड्रोन से हथियार गिराने की नापाक कोशिशें कर रही है। पाकिस्तान की ओर बहने वाला बब्बर नाला पहले तस्करों का मार्ग रहा था। बाद में इसी नाले से घुसपैठ की जाने लगी। इसी नाले से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा था। आईबी से चार किलोमीटर दायरे में ड्रोन से तीसरी बार हथियार गिराए गए हैं। जिस क्षेत्र में शुक्रवार रात ड्रोन से पैकेट गिराया गया उसके निकट एक नाला है। यह नाला भी बब्बर नाले से सटा है। शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इन नालों को पूरी तरह से खंगाला। पुलिस टीमों ने हाईवे व संपर्क मार्गों पर नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच करने के साथ यात्रियों के सामान को खंगाला गया। रात को सेना भी नाके लगाकर जांच कर रही है।
प्रवेशद्वार लखनपुर में नाकेबंदी कड़ी
रेलवे स्टेशनों पर भी पहरा सख्त
प्रवेशद्वार लखनपुर से सड़क मार्ग से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों की नाके लगाकर पुलिस गहन जांच कर रही है। रेलवे मार्ग से आने वाले लोगों की जांच के लिए स्टेशनों के बाहर जांच एजेंसियां अलर्ट हैं। पिछले दो दिनों से हीरानगर के कंडी इलाके और पहाड़ी उपजिला बिलावर के जंगलों में संदिग्धों की गतिविधियां देखे जाने के बाद शनिवार को सुरक्षाकर्मी चौकस दिखे। रेलवे मार्ग से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की स्थिति पर समय रहते कार्रवाई की जा सकी। कठुआ जिले के विभिन्न रूटों पर नाके सक्रिय कर हर आने जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। अंतरराज्यीय नाकों पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है। लखनपुर से लेकर अटल सेतु, नगरी से लेकर कोट पुन्नू और हीरानगर से आईबी से सटे इलाकों में भी नाके सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।