{"_id":"697e182165c7bed34808cc1c","slug":"distressed-by-the-councilor-a-woman-consumed-pesticide-and-is-in-critical-condition-chandigarh-news-c-371-1-mog1001-102088-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पार्षद से परेशान होकर महिला ने किया कीटनाशक सेवन, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पार्षद से परेशान होकर महिला ने किया कीटनाशक सेवन, हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
-मोगा का मामला, पार्षद ने खारिज किए आरोप
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा
मोगा कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर खाना बेचने वाली पायल शर्मा (विवाहित) ने शुक्रवार शाम को नगर निगम के आम आदमी पार्टी समर्थक पार्षद प्रवीण मक्कर की लगातार कथित धमकियों और मानसिक दबाव से परेशान होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया और बाद में निजी अस्पताल रेफर किया गया।
पायल शर्मा पिछले कुछ महीनों से कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर स्टॉल लगाकर रोजी-रोटी चला रही थीं। आरोप है कि पार्षद प्रवीण मक्कर दो दिन पहले पैसों की मांग करने पहुंचे और स्टॉल हटाने की धमकी दी। जब महिला ने थाने शिकायत करने की बात कही तो पार्षद ने कहा कि थाना यहीं आ जाएगा, हमें किसी का डर नहीं। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें मोगा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल के कार्यालय बुलाया गया जहां कथित धमकी दी गई।
पायल के पति और परिवार ने बताया कि पारिवारिक रोजी-रोटी इसी स्टॉल पर निर्भर है। लगातार धमकियों से मानसिक तनाव बढ़ा और महिला ने यह कदम उठाया। पायल की स्टॉल पर काम करने वाली रेनू ने भी बताया कि पार्षद पिछले 3–4 दिनों से लगातार पायल को परेशान कर रहे थे। वहीं, पार्षद प्रवीण मक्कर ने मामले में कहा कि उन्होंने कोई गलत व्यवहार नहीं किया और पायल व उनके पति ने ही उन्हें धमकाया। थाना सिटी-1 के एसएचओ बरुण कुमार ने बताया कि महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा
मोगा कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर खाना बेचने वाली पायल शर्मा (विवाहित) ने शुक्रवार शाम को नगर निगम के आम आदमी पार्टी समर्थक पार्षद प्रवीण मक्कर की लगातार कथित धमकियों और मानसिक दबाव से परेशान होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया और बाद में निजी अस्पताल रेफर किया गया।
पायल शर्मा पिछले कुछ महीनों से कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर स्टॉल लगाकर रोजी-रोटी चला रही थीं। आरोप है कि पार्षद प्रवीण मक्कर दो दिन पहले पैसों की मांग करने पहुंचे और स्टॉल हटाने की धमकी दी। जब महिला ने थाने शिकायत करने की बात कही तो पार्षद ने कहा कि थाना यहीं आ जाएगा, हमें किसी का डर नहीं। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें मोगा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल के कार्यालय बुलाया गया जहां कथित धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पायल के पति और परिवार ने बताया कि पारिवारिक रोजी-रोटी इसी स्टॉल पर निर्भर है। लगातार धमकियों से मानसिक तनाव बढ़ा और महिला ने यह कदम उठाया। पायल की स्टॉल पर काम करने वाली रेनू ने भी बताया कि पार्षद पिछले 3–4 दिनों से लगातार पायल को परेशान कर रहे थे। वहीं, पार्षद प्रवीण मक्कर ने मामले में कहा कि उन्होंने कोई गलत व्यवहार नहीं किया और पायल व उनके पति ने ही उन्हें धमकाया। थाना सिटी-1 के एसएचओ बरुण कुमार ने बताया कि महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
