{"_id":"6970f465d51d01b80902a48d","slug":"every-bottle-of-liquor-in-punjab-will-be-monitored-using-a-qr-code-chandigarh-news-c-16-1-pkl1082-929310-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"नकली शराब पर शिकंजा: पंजाब में दारू की हर बोतल पर लगेगा क्यूआर कोड, एक्साइज ड्यूटी की चोरी पर भी लगेगी लगाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नकली शराब पर शिकंजा: पंजाब में दारू की हर बोतल पर लगेगा क्यूआर कोड, एक्साइज ड्यूटी की चोरी पर भी लगेगी लगाम
राजिंद्र शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार
पिछले साल मई में अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिम्मेदारी तय करने के लिए कुछ क्षेत्रीय अधिकारियों को निलंबित किया गया। वर्ष 2024 में संगरूर में भी जहरीली शराब से 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
शराब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार जहरीली और नकली शराब पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब राज्य में शराब की हर बोतल पर यूनिक क्यूआर कोड लगाया जाएगा, जिससे प्लांट से ठेके तक आपूर्ति की वास्तविक समय में निगरानी संभव होगी। इससे न केवल जहरीली शराब के मामलों पर नियंत्रण होगा बल्कि एक्साइज ड्यूटी की चोरी और तस्करी पर भी प्रभावी लगाम लगेगा।
सरकार ने इसके लिए योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं और जल्द ही परियोजना लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में भी क्यूआर कोड का प्रयोग होता है लेकिन पुरानी प्रणाली प्रभावी नहीं रही। अक्सर क्यूआर कोड खराब हो जाते हैं जिससे निगरानी में बाधा आती है।
नई प्रणाली में एक उन्नत सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा, जिसे बूम बैरियर, जीपीएस लॉक और स्मार्ट लॉक सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। इससे शराब की बोतलों की टूट-फूट और बर्बादी का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इंडियन मेड फॉरेन लिकर, कंट्री लिकर और फॉरेन लिकर की उत्पादन और आपूर्ति के आंकड़े वास्तविक समय में एकत्रित और जांचे जा सकेंगे। इस प्रणाली के साथ पंजाब सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में शराब की सुरक्षा और एक्साइज ड्यूटी की चोरी पर कोई समझौता नहीं होगा।
Trending Videos
सरकार ने इसके लिए योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं और जल्द ही परियोजना लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में भी क्यूआर कोड का प्रयोग होता है लेकिन पुरानी प्रणाली प्रभावी नहीं रही। अक्सर क्यूआर कोड खराब हो जाते हैं जिससे निगरानी में बाधा आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई प्रणाली में एक उन्नत सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा, जिसे बूम बैरियर, जीपीएस लॉक और स्मार्ट लॉक सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। इससे शराब की बोतलों की टूट-फूट और बर्बादी का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इंडियन मेड फॉरेन लिकर, कंट्री लिकर और फॉरेन लिकर की उत्पादन और आपूर्ति के आंकड़े वास्तविक समय में एकत्रित और जांचे जा सकेंगे। इस प्रणाली के साथ पंजाब सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में शराब की सुरक्षा और एक्साइज ड्यूटी की चोरी पर कोई समझौता नहीं होगा।
क्यूआर कोड व बारकोड सिस्टम की खासियत
- प्रत्येक क्यूआर कोड यूनिक और सुरक्षित होगा, जिससे नकली कोड नहीं बन सकेंगे।
- आबकारी अधिकारी एप्लिकेशन के माध्यम से स्कैन कर सकेंगे कि बोतल कहां बनी और कहां आपूर्ति हो रही है।
- बोतल/कैन टूटने पर अनुपयोगी लेबल और कोड को नष्ट करने का विकल्प।
- ई-आबकारी की ओर से जारी परमिट और पास क्यूआर कोड स्कैनिंग डिवाइस से जुड़े रहेंगे।
- नकली क्यूआर कोड जनरेट होने पर सिस्टम तुरंत अलर्ट देगा।