सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Fire broke out in tanker full of diesel on National Highway of Khanna

Punjab: खन्ना में NH पर डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, टायर फटने से हादसा, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 03 Jan 2024 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार

डीजल पेट्रोल के टैंकर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, समराला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Fire broke out in tanker full of diesel on National Highway of Khanna
खन्ना में पुल पर डीजल टैंकर में लगी आग। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे-वन पर बने फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह डीजल से भरा टैंकर पलटने से भयानक आग लग गई। टैंकर पलटने से तेल हाईवे पर करीब 200 मीटर तक फैल गया, जिससे आग की लपटें भी फैल गईं। हादसे की भयावता देखते हुए हाईवे को बंद कर ट्रैफिक को सर्विस रोड से गुजारा गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

loader

 
टैंकर जालंधर से तेल लेकर मंडी गोबिंदगढ़ के पेट्रोल पंप पर जा रहा था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब वह खन्ना के अमलोह चौक के ऊपर बने ओवरब्रिज पर पहुंचा तो टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। फ्लाईओवर पर ही डीजल फैल गया। कुछ लोग पलटे टैंकर के पास बातचीत कर रहे थे, तभी एकाएक उसमें भयानक आग लग गई। ड्राइवर बलविंदर सिंह और क्लीनर नीरज कुमार ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, जिन्हें बाद में राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। ड्राइवर बलविंदर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को जालंधर से टैंकर लेकर निकला था लेकिन हड़ताल के कारण वहीं रुक गया। इसके बाद आज सुबह जालंधर से निकले तो खन्ना ओवरब्रिज पर हादसा हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने पाया काबू

आग पर काबू पाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, समराला से फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां पहुंचीं, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही खन्ना की एसपी डी प्रज्ञा जैन और एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। इस कारण दिल्ली-जालंधर हाईवे करीब डेढ़ घंटा जाम रहा। दोपहर एक बजे के बाद हालात सामान्य हो पाए। 

फ्लाईओवर के नीचे तक आग की लपटें

हादसे के बाद काफी मात्रा में तेल फ्लाईओवर से बहता हुआ नीचे बने अमलोह चौक की तरफ आने लगा, जिससे वहां पर चारों ओर डीजल की गंध फैल गई। वहीं, नीचे से गुजर रहीं बिजली की तारों में भी आग लग गई। हालांकि प्रशासन ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवा दी थी। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed