{"_id":"697e07a8ba157bf57a0785a3","slug":"halwara-airport-will-give-ludhianas-industrial-sector-a-boost-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-114102-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: हलवारा एयरपोर्ट से लुधियाना भरेगा औद्योगिक उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: हलवारा एयरपोर्ट से लुधियाना भरेगा औद्योगिक उड़ान
विज्ञापन
विज्ञापन
-पीएम मोदी करेंगे शहीद-ए-आजम सरदार करतार सिंह सराभा एयरपोर्ट का उद्घाटन
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना के औद्योगिक जगत का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को हलवारा स्थित शहीद-ए-आजम सरदार करतार सिंह सराभा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लुधियाना और पूरे मालवा क्षेत्र को सीधी हवाई कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात मिलेगी। इसे पंजाब के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे उद्योग, व्यापार और निवेश को नई रफ्तार मिलेगी।
हलवारा एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने में राज्यसभा सांसद और उद्योगपति पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की भूमिका अहम रही है। उन्होंने राज्यसभा में अपने पहले ही दिन लुधियाना जैसे बड़े औद्योगिक शहर के लिए वाणिज्यिक एयरपोर्ट की जरूरत को मजबूती से उठाया था। उनके निरंतर प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने परियोजना को प्राथमिकता दी जो अब उद्घाटन के साथ पूर्ण होने जा रही है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्मिनल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पंजाब सरकार के संयुक्त प्रयास से विकसित इस टर्मिनल पर 54.67 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने टर्मिनल में एप्रन सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी पीक आवर क्षमता 300 यात्रियों की है जबकि सालाना लगभग दो लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।
उद्योगों को मिलेगी सीधी उड़ान
राजिंदर गुप्ता ने कहा कि मालवा क्षेत्र, खासकर लुधियाना, पंजाब की औद्योगिक रीढ़ है। यहां हजारों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और करीब 1.5 लाख एमएसएमई कार्यरत हैं। अब तक हवाई सुविधा के अभाव में उद्यमियों को चंडीगढ़ या अमृतसर का रुख करना पड़ता था। हलवारा से उड़ानें शुरू होने से समय और लागत दोनों की बचत होगी, निवेश बढ़ेगा और निर्यात-आयात को मजबूती मिलेगी।
देश के प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ाव
एयरपोर्ट के शुरू होते ही लुधियाना का सीधा हवाई संपर्क दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से स्थापित होगा। मजबूत एनआरआई आबादी, छात्रों, मेडिकल यात्रियों और उद्योगपतियों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी।
उद्योग जगत में उत्साह
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआईसीयू) ने एयरपोर्ट के उद्घाटन पर संतोष जताया है। अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि संगठन ने एक दशक से अधिक समय तक हलवारा एयरपोर्ट की मांग उठाई। यह परियोजना बिजनेस मोबिलिटी बढ़ाने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और पंजाब को राष्ट्रीय व वैश्विक व्यापार मानचित्र पर मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।
रोजाना होंगी 10 से 12 उड़ानें संभव
औद्योगिक उत्पादन में लुधियाना का योगदान 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। यहां एमएसएमई यूनिट्स की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है। इस एयरपोर्ट से रोज 10 से 12 उड़ानों की संभावना है। अनुमानित यात्री क्षमता रोजाना 2,500 के करीब बताई जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। लुधियाना के औद्योगिक जगत का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को हलवारा स्थित शहीद-ए-आजम सरदार करतार सिंह सराभा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लुधियाना और पूरे मालवा क्षेत्र को सीधी हवाई कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात मिलेगी। इसे पंजाब के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे उद्योग, व्यापार और निवेश को नई रफ्तार मिलेगी।
हलवारा एयरपोर्ट को धरातल पर उतारने में राज्यसभा सांसद और उद्योगपति पद्मश्री राजिंदर गुप्ता की भूमिका अहम रही है। उन्होंने राज्यसभा में अपने पहले ही दिन लुधियाना जैसे बड़े औद्योगिक शहर के लिए वाणिज्यिक एयरपोर्ट की जरूरत को मजबूती से उठाया था। उनके निरंतर प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने परियोजना को प्राथमिकता दी जो अब उद्घाटन के साथ पूर्ण होने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्मिनल एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पंजाब सरकार के संयुक्त प्रयास से विकसित इस टर्मिनल पर 54.67 करोड़ रुपये की लागत आई है। करीब 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने टर्मिनल में एप्रन सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी पीक आवर क्षमता 300 यात्रियों की है जबकि सालाना लगभग दो लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।
उद्योगों को मिलेगी सीधी उड़ान
राजिंदर गुप्ता ने कहा कि मालवा क्षेत्र, खासकर लुधियाना, पंजाब की औद्योगिक रीढ़ है। यहां हजारों मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और करीब 1.5 लाख एमएसएमई कार्यरत हैं। अब तक हवाई सुविधा के अभाव में उद्यमियों को चंडीगढ़ या अमृतसर का रुख करना पड़ता था। हलवारा से उड़ानें शुरू होने से समय और लागत दोनों की बचत होगी, निवेश बढ़ेगा और निर्यात-आयात को मजबूती मिलेगी।
देश के प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ाव
एयरपोर्ट के शुरू होते ही लुधियाना का सीधा हवाई संपर्क दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों से स्थापित होगा। मजबूत एनआरआई आबादी, छात्रों, मेडिकल यात्रियों और उद्योगपतियों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित होगी।
उद्योग जगत में उत्साह
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआईसीयू) ने एयरपोर्ट के उद्घाटन पर संतोष जताया है। अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि संगठन ने एक दशक से अधिक समय तक हलवारा एयरपोर्ट की मांग उठाई। यह परियोजना बिजनेस मोबिलिटी बढ़ाने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और पंजाब को राष्ट्रीय व वैश्विक व्यापार मानचित्र पर मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।
रोजाना होंगी 10 से 12 उड़ानें संभव
औद्योगिक उत्पादन में लुधियाना का योगदान 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। यहां एमएसएमई यूनिट्स की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है। इस एयरपोर्ट से रोज 10 से 12 उड़ानों की संभावना है। अनुमानित यात्री क्षमता रोजाना 2,500 के करीब बताई जा रही है।
