सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Questions raised over the detention of devotees from the Sri Harmandir Sahib complex.

Chandigarh News: श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से श्रद्धालुओं की हिरासत पर उठे सवाल

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:35 PM IST
विज्ञापन
Questions raised over the detention of devotees from the Sri Harmandir Sahib complex.
विज्ञापन
-परिजनों ने कार्रवाई को बताया अनुचित, मुख्य ग्रंथी ने जताई आपत्ति
Trending Videos

---
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में परिक्रमा के दौरान सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मियों की ओर से दो श्रद्धालुओं को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं जबकि श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने इसे मर्यादा के उल्लंघन से जोड़ते हुए आलोचना की है।
हिरासत में लिए गए श्रद्धालुओं की पहचान फिरोजपुर जिले के गांव मोहन के हिठाड़ निवासी सतविंदर सिंह और उनके पुत्र प्रिंस के रूप में हुई है। सतविंदर सिंह की पत्नी लखबीर कौर ने बताया कि परिवार शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचा था। महिलाओं के सरोवर में स्नान के दौरान सतविंदर सिंह और उनका बेटा परिक्रमा क्षेत्र में प्रतीक्षा कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

उनका कहना है कि स्नान के बाद लौटने पर दोनों वहां मौजूद नहीं थे और उनके मोबाइल फोन भी बंद मिले। चश्मदीदों के अनुसार सादे कपड़ों में मौजूद कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को परिक्रमा क्षेत्र से बाहर ले जाकर पहले से खड़ी कार में बैठाया और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। इस दौरान एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने हस्तक्षेप कर कुछ पुलिस कर्मियों को रोकने की कोशिश भी की। परिजनों का आरोप है कि बाद में गांव लौटने पर उनके घर के ताले टूटे मिले। पुलिस ने वहां तलाशी ली थी। लखबीर कौर ने बताया कि उनके पति के खिलाफ जमीन विवाद से जुड़ा एक पुराना मामला है, जिसमें वे जमानत पर हैं। उन्होंने किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या सीमा पार संपर्क के आरोपों से इनकार किया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे मामले को लेकर असमंजस और गहरा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed