{"_id":"697e191163bd75f09908502b","slug":"the-government-is-committed-to-keeping-jails-drug-free-and-focusing-on-the-rehabilitation-of-prisoners-bhullar-chandigarh-news-c-284-1-ptl1001-10880-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"जेलों को नशा मुक्त रखने और कैदियों के सुधार पर सरकार वचनबद्ध: भुल्लर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जेलों को नशा मुक्त रखने और कैदियों के सुधार पर सरकार वचनबद्ध: भुल्लर
विज्ञापन
विज्ञापन
पटियाला। पंजाब के ट्रांसपोर्ट एवं जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को केंद्रीय जेल पटियाला और नाभा जेल का अचानक निरीक्षण कर कैदियों की भलाई और सुधारात्मक गतिविधियों का जायजा लिया।
पटियाला जेल में मंत्री ने जेल फैक्टरी और वर्कशॉप का दौरा किया और बंदियों तथा अंडरट्रायल कैदियों से प्रशिक्षण और आईटीआई कोर्सों के बारे में चर्चा की। उन्होंने जेल रसोई, भोजन सुविधाएं, मुफ्त कानूनी सहायता, चिकित्सा सेवाओं और महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। भुल्लर ने कैदियों को भविष्य में किसी भी गलत गतिविधियों से दूर रहने और समाज में पुनर्वास की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की सलाह दी।
मंत्री ने जेल प्रशासन के सुधारात्मक प्रयासों और अनुशासन बनाए रखने की रणनीतियों की सराहना की। उन्होंने मुलाकात क्षेत्र में कैदियों के परिजनों से भी बातचीत कर सेवा सुधार और मुलाकात प्रक्रिया के फीडबैक लिए। केंद्रीय जेल के सुपरिंटेंडेंट गुरचरण सिंह धालीवाल और नाभा जेल के इंदरजीत सिंह काहलों ने मंत्री को प्रशासनिक उपायों, सुरक्षा प्रोटोकॉल और जेल सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी। अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट अर्पनजोत सिंह रहिल, फैक्टरी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जैदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
भुल्लर ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार जेलों को नशा मुक्त रखने और कैदियों में सकारात्मक कौशल व मूल्यों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना था कि सुधारवादी पहल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कैदी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। ब्यूरो
Trending Videos
पटियाला जेल में मंत्री ने जेल फैक्टरी और वर्कशॉप का दौरा किया और बंदियों तथा अंडरट्रायल कैदियों से प्रशिक्षण और आईटीआई कोर्सों के बारे में चर्चा की। उन्होंने जेल रसोई, भोजन सुविधाएं, मुफ्त कानूनी सहायता, चिकित्सा सेवाओं और महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। भुल्लर ने कैदियों को भविष्य में किसी भी गलत गतिविधियों से दूर रहने और समाज में पुनर्वास की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने जेल प्रशासन के सुधारात्मक प्रयासों और अनुशासन बनाए रखने की रणनीतियों की सराहना की। उन्होंने मुलाकात क्षेत्र में कैदियों के परिजनों से भी बातचीत कर सेवा सुधार और मुलाकात प्रक्रिया के फीडबैक लिए। केंद्रीय जेल के सुपरिंटेंडेंट गुरचरण सिंह धालीवाल और नाभा जेल के इंदरजीत सिंह काहलों ने मंत्री को प्रशासनिक उपायों, सुरक्षा प्रोटोकॉल और जेल सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी। अतिरिक्त सुपरिंटेंडेंट अर्पनजोत सिंह रहिल, फैक्टरी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जैदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
भुल्लर ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार जेलों को नशा मुक्त रखने और कैदियों में सकारात्मक कौशल व मूल्यों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना था कि सुधारवादी पहल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कैदी भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। ब्यूरो
