{"_id":"697e0b361c8112b76d001fa6","slug":"the-investigation-at-former-minister-aroras-residence-lasted-62-hours-involving-a-thorough-examination-of-documents-chandigarh-news-c-70-1-spkl1012-104547-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पूर्व मंत्री अरोड़ा के आवास पर 62 घंटे चली जांच, दस्तावेजों की गहन पड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पूर्व मंत्री अरोड़ा के आवास पर 62 घंटे चली जांच, दस्तावेजों की गहन पड़ताल
विज्ञापन
विज्ञापन
-आयकर विभाग की कार्रवाई समाप्त, कई लोगों से हुई पूछताछ
-मोहाली की कंपनी और संपत्तियों पर फोकस रही जांच
-- --
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के जोधामल रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार रात समाप्त हो गई। यह कार्रवाई 28 जनवरी की सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुई थी और लगभग तीन दिन तक चली। आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान दस्तावेजों की गहन जांच की और संबंधित लोगों से विस्तृत पूछताछ की।
कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को आवास में प्रवेश या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज खंगाले। शुक्रवार देर रात करीब 12.15 बजे चार वाहन आवास पर पहुंचे जिसके बाद अधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिसर से बाहर निकलते दिखे। सूत्रों का कहना है कि जांच का केंद्र चंडीगढ़-मोहाली स्थित एक कंपनी और उससे जुड़ी संपत्तियां रहीं। इससे पहले भी इसी कंपनी के कार्यालयों और संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो चुकी है।
भविष्य में भी जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा:
अरोड़ा
शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नहीं बल्कि आयकर विभाग की थी। अरोड़ा ने कहा कि जांच उनके खिलाफ नहीं, बल्कि उनके बेटे प्रतीक अरोड़ा के खिलाफ थी। प्रतीक अरोड़ा मोहाली में व्यवसाय करते हैं और वहीं विकसित की गई एक कॉलोनी से संबंधित मामलों में आयकर विभाग ने जानकारी मांगी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बेटे का किसी बिल्डर के साथ कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है। अरोड़ा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी को अनावश्यक बताते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने से पहले टिप्पणी से बचना चाहिए। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर अरोड़ा ने साफ कहा कि वह कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी कांग्रेस में ही रहेंगे। अरोड़ा ने बताया कि आयकर विभाग को सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं और भविष्य में मांगी गई किसी भी जानकारी में पूरा सहयोग किया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि आयकर विभाग को सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं और भविष्य में मांगी गई किसी भी जानकारी में पूरा सहयोग किया जाएगा।
Trending Videos
-मोहाली की कंपनी और संपत्तियों पर फोकस रही जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा के जोधामल रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार रात समाप्त हो गई। यह कार्रवाई 28 जनवरी की सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुई थी और लगभग तीन दिन तक चली। आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान दस्तावेजों की गहन जांच की और संबंधित लोगों से विस्तृत पूछताछ की।
कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को आवास में प्रवेश या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी संख्या में दस्तावेज खंगाले। शुक्रवार देर रात करीब 12.15 बजे चार वाहन आवास पर पहुंचे जिसके बाद अधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिसर से बाहर निकलते दिखे। सूत्रों का कहना है कि जांच का केंद्र चंडीगढ़-मोहाली स्थित एक कंपनी और उससे जुड़ी संपत्तियां रहीं। इससे पहले भी इसी कंपनी के कार्यालयों और संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भविष्य में भी जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा:
अरोड़ा
शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नहीं बल्कि आयकर विभाग की थी। अरोड़ा ने कहा कि जांच उनके खिलाफ नहीं, बल्कि उनके बेटे प्रतीक अरोड़ा के खिलाफ थी। प्रतीक अरोड़ा मोहाली में व्यवसाय करते हैं और वहीं विकसित की गई एक कॉलोनी से संबंधित मामलों में आयकर विभाग ने जानकारी मांगी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बेटे का किसी बिल्डर के साथ कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है। अरोड़ा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी को अनावश्यक बताते हुए कहा कि सच्चाई सामने आने से पहले टिप्पणी से बचना चाहिए। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर अरोड़ा ने साफ कहा कि वह कांग्रेस में थे, हैं और आगे भी कांग्रेस में ही रहेंगे। अरोड़ा ने बताया कि आयकर विभाग को सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं और भविष्य में मांगी गई किसी भी जानकारी में पूरा सहयोग किया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि आयकर विभाग को सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा दी गई हैं और भविष्य में मांगी गई किसी भी जानकारी में पूरा सहयोग किया जाएगा।
