{"_id":"6922c79e43961de26f0bab6b","slug":"eow-and-acb-teams-raided-two-places-investigated-the-hideouts-of-tanveer-ahmed-and-amit-agarwal-in-ambikapur-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर: EOW और एसीबी की टीम ने दो जगहों पर की छापेमारी, तनवीर अहमद और अमित अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर: EOW और एसीबी की टीम ने दो जगहों पर की छापेमारी, तनवीर अहमद और अमित अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ताल
अमर उजाला नेटवर्क, अम्बिकापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 02:45 PM IST
सार
सरगुजा जिला के अंबिकापुर में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने दो स्थानों पर छापेमार कारवाई की है।अंबिकापुर में टीम ने पर्राडांड निवासी पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
विज्ञापन
EOW और एसीबी का छापा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिला के अंबिकापुर में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने दो स्थानों पर छापेमार कारवाई की है।अंबिकापुर में टीम ने पर्राडांड निवासी पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने रविवार की सुबह आबकारी और डीएमएफ घोटाले में जांच हेतु अंबिकापुर पर्राडांड निवासी पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद एवं सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि डॉ तनवीर अहमद सरगुजा एवं बलरामपुर में पशु चिकित्सा विभाग में उप संचालक के पद पर पदस्थ रहे है। वहीं व्यवसायी अमित अग्रवाल पर डी एम एफ में करोड़ों रुपए के अनियमितता के आरोप लगे थे। उक्त स्थानों पर ईओडब्ल्यू व एसीबी की टीम रविवार की सुबह पहुंच दस्तावेजो की जांच पड़ताल में लगी हुई है।