सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Minister Rajesh Agarwal participated in the MP Sports Festival and announced the launch of Olympic games in Su

अंबिकापुर: सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्री राजेश अग्रवाल, सरगुजा में ओलंपिक खेल शुरू करने की घोषणा

अमर उजाला नेटवर्क,अम्बिकापुर Published by: Digvijay Singh Updated Thu, 25 Dec 2025 06:57 PM IST
सार

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में अंबिकापुर के स्थानीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही।

विज्ञापन
Minister Rajesh Agarwal participated in the MP Sports Festival and announced the launch of Olympic games in Su
अंबिकापुर: सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में अंबिकापुर के स्थानीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की बात कही। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवा शक्ति को बढ़ावा मिल सके और ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाएं सामने आ सकें।

Trending Videos


मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इसे राज्य सरकार की खेलों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का परिणाम बताया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री लगातार युवाओं और खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर संवेदनशील हैं, जिसके तहत पूरे देश में सांसद खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अग्रवाल ने कहा कि सरगुजा संभाग के दूरस्थ गांवों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें, इसके लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा। इसी क्रम में उन्होंने घोषणा की कि बस्तर में सफलतापूर्वक आयोजित ओलंपिक की तर्ज पर अब सरगुजा जिले में भी ओलंपिक खेलों की शुरुआत की जाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

यह आयोजन खेलो इंडिया तथा फिट इंडिया अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर के लोकसभा क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। सरगुजा में आयोजित महोत्सव के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम को युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने भी अपनी बात रखी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed