{"_id":"680b98a5a5a93a57ec030eb5","slug":"bhatapara-municipal-council-passes-budget-of-rs-2082-25-lakh-2025-04-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhatapara: नगर पालिका परिषद में बजट पास, 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के समर्थन में प्रस्ताव को भी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhatapara: नगर पालिका परिषद में बजट पास, 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के समर्थन में प्रस्ताव को भी मंजूरी
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 25 Apr 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा में नगर पालिका परिषद में 2082.25 लाख का बजट पारित हो गया है। साथ ही वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

नगर पालिका परिषद में बजट पारित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गर पालिका परिषद भाटापारा की विशेष सभा में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2082.25 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पहल का समर्थन करते हुए संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

Trending Videos
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों के बाद नगर पालिका परिषद में भाजपा की नई कार्यकारिणी ने पदभार संभाला है। परिषद के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित 24 पार्षद भाजपा से निर्वाचित हुए हैं। बजट पारित करने की प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए विशेष सभा का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभा की अध्यक्षता कर रहे अश्वनी शर्मा ने नगर हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार रखते हुए बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने नगर पालिका की दुकानों के आबंटन और किराया निर्धारण को अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे स्थानीय व्यापारियों को उचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रक्रियाओं को सरल और सहज बनाने हेतु सुझाव भी दिए।
2082.25 लाख रुपये के इस बजट में नगर की प्राथमिकताओं और विकास आवश्यकताओं को विशेष रूप से शामिल किया गया है। सभा के दौरान सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नई कार्यकारिणी नगर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर पारित प्रस्ताव को लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल माना गया। विशेष सभा में पारित सभी प्रस्तावों का उद्देश्य नागरिकों की सुविधा और नगर के सतत विकास को सुनिश्चित करना रहा।