{"_id":"691884f326a768c28a011f72","slug":"video-tribal-pride-day-celebrated-in-bhatapara-mp-agrawal-said-tribal-pride-day-is-a-symbol-of-indian-cultur-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाटापारा में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांसद अग्रवाल बोले- जनजातीय गौरव दिवस भारत की संस्कृति का प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, सांसद अग्रवाल बोले- जनजातीय गौरव दिवस भारत की संस्कृति का प्रतीक
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिलेभर में जनजातीय गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। नगर भवन बलौदाबाज़ार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने जिला मुख्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। अपने उद्बोधन में सांसद अग्रवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में 1895–1900 के दौरान चला उलगुलान आंदोलन ब्रिटिश राज के खिलाफ एक बड़ी क्रांति था। उन्होंने कम उम्र में ही स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया और पूरे देश में क्रांति की अलख जगाई। अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी समाज सदियों से जल, जंगल और जमीन के संरक्षक रहे हैं तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान गौरवशाली है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं—एकलव्य स्कूल, वन धन केंद्र, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन योजना—का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले की 46 पंचायतों में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना संचालित है, जिसके तहत 9 इंडिकेटर में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं। साथ ही, दो ग्राम पंचायतों में पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष जनजातीय समुदायों को लाभ दिया जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी ने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायकों के योगदान का स्मरण कराया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।