{"_id":"69182b5f2ce1df34e30dde8e","slug":"video-mla-harish-dhami-said-projects-worth-rs-80-lakh-were-settled-in-rs-10-lakh-in-pithoragarh-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: विधायक हरीश धामी ने कहा- 10 लाख में निपटा दीं 80 लाख की योजनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: विधायक हरीश धामी ने कहा- 10 लाख में निपटा दीं 80 लाख की योजनाएं
जौलजीबी मेले में पहुंचे सीएम के सामने स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके विकास कार्यों की पोल खोली। उन्होंने कहा कि हम मांगने आए तो आपने दिया। मेरी विधानसभा में सीएम घोषणा के तहत 50 से 60 विकास योजनाओं पर काम हुआ है। सभी एक विकास योजनाओं की लागत 80 लाख रुपये से अधिक है। हैरानी है कि सिर्फ 10 लाख रुपये में विकास योजनाओं का निपटारा कर दिया गया है और इनमें भ्रष्टाचार का खुला खेल हुआ है। सीएम ने मंच से ही इन विकास योजनाओं की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम को कमेटी का गठन का जांच करने को कहा। जौलजीबी मेले के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक हरीश धामी को मंच पर बुलाया गया। मंच पर आते ही उन्होंने धारचूला और मुनस्यारी में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया। कहा कि उनकी विधानसभा में विकास कार्यों के लिए सीएम ने धन देने में कोई कंजूसी नहीं की। ट्रेकिंग रूट के निर्माण के साथ ही 50 से 60 योजनाएं ऐसी हैं जिनमें से एक की लागत 80 लाख रुपये से अधिक है। धरातल पर इन योजनाओं के नाम पर सिर्फ 10 लाख का काम हुआ है और शेष धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इस मामले को मैं विधानसभा में भी उठा चुका हूं। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं। यदि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह विधानसभा के बाहर आत्मदाह करेंगे। उनकी बात खत्म होने पर सीएम मंच पर आए और कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी है। विधायक के आरोपों की जांच होगी और भ्रष्टाचारियों को सामने लाया जाएगा। उन्होंने मंच से ही डीएम को इन सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।