{"_id":"697cb2f795aecdc27704c0f8","slug":"bemetara-bemetara-news-c-1-1-noi1482-3895719-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bemetara News: मारो नगर पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गुणवत्ता पर जोर दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara News: मारो नगर पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गुणवत्ता पर जोर दिया
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: बेमेतरा ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 09:37 PM IST
विज्ञापन
सार
मारो में नगर पंचायत कार्यालय में विकास कार्यों की हाई-लेवल समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने की। बैठक में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गई।
मंत्री ने समीक्षा बैठक ली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय मारो में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय नवागढ़ विधायक एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने की। बैठक के दौरान, नगर के विकास से संबंधित चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और विकास कार्यों की रूपरेखा पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।
Trending Videos
समीक्षा बैठक में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। अधिकारियों से प्रत्येक कार्य की वर्तमान प्रगति, गुणवत्ता, निर्धारित समय-सीमा और क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास का उद्देश्य जन-जीवन स्तर में सुधार
मंत्री दयालदास बघेल ने इस अवसर पर कहा कि विकास कार्यों का उद्देश्य केवल निर्माण कार्य तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि आमजन के जीवन स्तर में वास्तविक और सकारात्मक सुधार लाना होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें, कार्य की गुणवत्ता की सतत निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
गुणवत्ता से समझौता नहीं
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को योजनाओं का सीधा और शीघ्र लाभ मिल सके। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि विकास कार्य प्रभावी ढंग से संचालित हों और जनता को उनका समुचित लाभ प्राप्त हो।
