{"_id":"688cea5e2bdbcd9921027a6b","slug":"teacher-murdered-in-bemetara-by-two-accused-who-attacked-him-with-an-axe-due-to-a-land-dispute-2025-08-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पैतृक जमीन बनी हत्या की वजह: दो आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला, शिक्षक की हत्या का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पैतृक जमीन बनी हत्या की वजह: दो आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला, शिक्षक की हत्या का खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 01 Aug 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बेमेतरा में शिक्षक सतीश राय की हत्या जमीन विवाद के चलते दो आरोपियों ने फरसे से हमला कर की। खंडसरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियार और बाइक जब्त की।

गिरफ्तार में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा जिले में बीते गुरुवार को शिक्षक सतीश राय अपने स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम हेमाबन्द से लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने शिक्षक की स्कूटी रोककर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे शिक्षक के गर्दन पर गंभीर चोटें आई। घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। इस मामले का आज खंडसरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Trending Videos
पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी प्रभारी खंडसरा एसआई ओंकार प्रसाद साहू ने बताया कि विवेचना के दौरान संदेही आरोपी डिकेश्वर कुमार राय उर्फ डब्बू उम्र 21 वर्ष व जीवनलाल राय उम्र 80 वर्ष,दोनो निवासी सेंदरी, थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पैतृक जमीन के विवाद को लेकर सतीश राय से रंजिश रखते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों ने योजना बनाकर घटना वाले दिन करीब तीन बजे सेंदरी से बाइक क्रमांक सीजी 25 एल 2671 में सवार होकर धारदार हथियार (फरसा) लेकर निकले व रास्ते में घात लगाकर बैठे। जैसे ही 4.20 बजे सतीश राय अपने स्कूटी से पहुंचे, तो डिकेश्वर ने उन्हें रोका और फरसे से उनके सिर पर तीन बार हमला कर हत्या कर दी।
घटना के बाद अपने साथी जीवनलाल को बाइक में बैठाकर गर्रा की ओर भागते समय सड़क किनारे झाड़ी में फरसा को फेंक कर दाढ़ी-सेमरिया होते दोनों घर लौट गए।आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, फरसा व अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। आज शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। कल शनिवार दो अगस्त को कोर्ट पेश किया जाएगा।