{"_id":"68b306284b17ab66bf0f2955","slug":"10-kg-ied-recovered-on-gorna-mankeli-road-in-bijapur-2025-08-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijapur News: 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur News: 10 किलोग्राम का आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 30 Aug 2025 07:41 PM IST
सार
बीजापुर के गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षाबलों ने 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया। नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
विज्ञापन
आईईडी बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गोरना मनकेली मार्ग पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नक्सलियों द्वारा बिछाए गए लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी को बरामद किया है। जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर थाना पुलिस, डीआरजी, बम निरोधक दस्ते की टीम ने संयुक्त रूप से गोरना मनकेली मार्ग पर डि-माइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को सड़क पर इलेक्ट्रिक वायर नजर आई, जिसके बाद क्षेत्र की सघन सर्चिंग की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्चिंग के दौरान एक स्टील टिफिन में छुपाकर रखा गया लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी बरामद किया गया, जो करीब 70-80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा हुआ था। बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरी सावधानी के साथ आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। सुरक्षाबलों की इस त्वरित कार्यवाही से नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर विफल हो गए।