{"_id":"69187f96920f4970bf09d0c9","slug":"bastar-olympic-district-level-competition-concludes-in-bijapur-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर: बस्तर ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर: बस्तर ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 15 Nov 2025 07:27 PM IST
सार
बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय दो दिवसीय आयोजन का 14 नवंबर को भव्य समापन हुआ। जिले के चारों ब्लॉकों से आए 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, दौड़, लंबी कूद और रस्साकसी जैसी खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय दो दिवसीय आयोजन का 14 नवंबर को भव्य समापन हुआ। जिले के चारों ब्लॉकों से आए 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, दौड़, लंबी कूद और रस्साकसी जैसी खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन की उत्तम व्यवस्था की सराहना भी की।
Trending Videos
समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी सहित जिला एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जिले में खेल प्रतिभाओं की प्रगति की सराहना की। कलेक्टर संबित मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने चयनित न हो सके खिलाड़ियों को निराश न होते हुए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा ने खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी और कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं को अवसर और मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।