{"_id":"67d27f5a57266fe4c1096f48","slug":"bus-hits-bike-riders-two-people-seriously-injured-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur Accident: बस ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur Accident: बस ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर पथरिया मोड़ के पास बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Bilaspur Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर पथरिया मोड़ के पास बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम समडील नवापारा निवासी मुस्कान लश्कर उम्र 26 वर्ष अपने साथी हेमेंद्र मेहर पिता परदेसी मेहर उम्र 25 वर्ष के साथ बाइक पर बैठकर मुंगेली की ओर जा रहे थे तभी पथरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, टक्कर जबरदस्त थी कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है।