{"_id":"697cd09743e6ff26aa05aa19","slug":"durg-union-agriculture-minister-durg-bhilai-news-c-1-1-noi1483-3897314-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg-Bhilai News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दुर्ग दौरा, किसान मेले में होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg-Bhilai News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दुर्ग दौरा, किसान मेले में होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग-भिलाई
Published by: दुर्ग-भिलाई ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:07 PM IST
विज्ञापन
सार
किसानों के लिए बड़ा दिन आने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी 2026 को एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग जिले में पहुंच रहे हैं। वे ग्राम गिरहोला, खपरी और कुम्हारी में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी 2026 को एक दिवसीय प्रवास पर दुर्ग जिले के गिरहोला, खपरी और कुम्हारी गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय कृषि गतिविधियों का अवलोकन करना और किसानों से सीधा संवाद स्थापित करना है।
Trending Videos
दुर्ग में केंद्रीय कृषि मंत्री का ये है कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री 31 जनवरी को सुबह 10 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम गिरहोला पहुंचेंगे। यहां वे कृषि फार्म का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 12 बजे वे ग्राम खपरी पहुंचेंगे और फिर दोपहर 12:30 बजे कुम्हारी के रामपुर चोरहा में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा आयोजित किसान मेले में भाग लेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री दोपहर 2 बजे कार द्वारा कुम्हारी से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों से सीधा संवाद करेंगे
इस दौरे के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के किसानों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं व अपेक्षाओं को समझेंगे। किसान मेले में उनकी उपस्थिति से स्थानीय किसानों को प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय योजनाओं और कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह दौरा क्षेत्र में कृषि विकास को गति देने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। मंत्री का यह कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
