{"_id":"687279fb0d270246070be252","slug":"four-children-who-went-to-take-bath-in-a-pond-in-janjgir-champa-died-by-drowning-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, स्कूल से लौटन के बाद गए थे नहाने; परिवार में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, स्कूल से लौटन के बाद गए थे नहाने; परिवार में पसरा मातम
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 12 Jul 2025 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा जिले में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद तालाब में नहाने गए थे।

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन व अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसतरा में शनिवार को तालाब में डूबने से मौत चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं, जिनकी उम्र 5 से 8 वर्ष के बीच थी। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, भैंसतरा गांव के चार बच्चे पुष्पांजलि श्रीवास (8), तुषार श्रीवास (5), ख्याति केंवट (6) और अंबिका यादव (6) शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच स्कूल से लौटे। चारों बच्चे घर पर बैग रखकर खाना खाने के बाद खेलने के लिए निकले। इसके बाद वे पास के तालाब में नहाने चले गए। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों बच्चे डूब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तालाब के पास बच्चों के कपड़े मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने तालाब में तलाशी ली और चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस अस्पताल पहुंची। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।