{"_id":"67e7868300b46aa58803cd45","slug":"a-woman-was-hit-by-an-ied-planted-by-naxalites-in-bijapur-2025-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में एक और घटना: नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आई महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में एक और घटना: नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आई महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 29 Mar 2025 11:05 AM IST
सार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शौचालय से लौट रही महिला आईडी की चपेट में आ गई। ये आईईडी नक्सलियों के द्वारा प्लांट किया गया था। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
शौचालय से लौट रही महिला आई आईडी की चपेट में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में आज सुबह ताडोम घाट से वापस लौट रही महिला अधिकार मंच की अध्यक्ष आईडी की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए सोनी सोढ़ी ने बताया कि महिला अधिकार मंच की अध्यक्ष सरस्वती ओयाम 25 वर्ष अपने एक साथी हुमा को लेकर शनिवार की सुबह 5 बजे ताडोम घाट में शौचालय के साथ ही नहाने के लिए गई हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से 6 बजे वापस लौटने के दौरान अचानक से नक्सलियों के लगाए गए आईडी की चपेट में आ गई। जिसके बाद पैर में गंभीर चोट आई, साथ गए युवक ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। जहां घायल को पहले भैरमगढ़ लाया गया। फिर वहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है। जहां उपचार जारी है।