{"_id":"69120ec24186ab7e430d581b","slug":"two-died-and-one-injured-in-jagdalpur-road-accident-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो की मौत, एक महिला गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो की मौत, एक महिला गंभीर घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 10 Nov 2025 09:56 PM IST
सार
जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चल रहा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज मेकाज में चल रहा है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी अमित ने बताया कि ग्राम तुरांगुर रामधपारा निवासी बुधराम कावड़े ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। उसका छोटा भाई बलीराम गावड़े का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण उसे हिंगलाजिन माता मंदिर एरण्डवाल के पुजारी सोनधर के पास ले गए थे। वहां से लौटते समय छोटे भाई का पुत्र लिखेश्वर गावड़े, पुत्री और रिश्तेदार पवन मंडावी तीनों बाइक से एरण्डवाल गए हुए थे। एरण्डवाल में छोटे भाई बलीराम गावड़े से मिलने के बाद तीनों वापस बाइक से घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान एनएच-63 मावलीभाटा बालक आश्रम छात्रावास के सामने पहुंचे, तभी डिलमिली की ओर से आ रही स्कॉर्पियो वाहन के चालक साहिल कुम्मर निवासी बीजापुर ने वाहन को तेज और लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चालक सवार पवन मंडावी (20 वर्ष) निवासी ईरपा गायता पारा और लिखेश्वर गावड़े (11 वर्ष) निवासी तुरांगुर की मौके पर ही मौत हो गई।
नवीना गावड़े को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल, जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।