{"_id":"6926e13cffd910b8d40c497e","slug":"two-people-died-in-separate-accidents-a-pickup-crushed-a-student-and-a-young-man-died-when-a-trailer-overturn-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, पिकअप ने छात्र को कुचला, वहीं ट्रेलर पलटने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, पिकअप ने छात्र को कुचला, वहीं ट्रेलर पलटने से युवक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:46 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम अमरताल में गाय की टकराने के बाद सड़क पर गिरे छात्र को पिकअप वाहन ने कुचल दिया। घायल अस्वस्थ में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
विज्ञापन
सड़क हादसे में दो की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम अमरताल में गाय की टकराने के बाद सड़क पर गिरे छात्र को पिकअप वाहन ने कुचल दिया। घायल अस्वस्थ में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन सड़क किनारे दुकान में जा पलटी जिससे युवक की दबने से मौत हुई,तो भाई को हल्की चोट आई है। घटना बलौदा और अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
Trending Videos
पहली घटना ग्राम अमरताल NH 49 की है जहां सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक में सवार 3 युवक सड़क में जा गिरे जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक को कुचला जिससे राकेश चौहान 27 वर्ष निवासी तरपाली बोईरदादर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही दो युवक रजत कुमार साहू, अकेश साहू को हल्की चोट आई है। जिन्होंने बताया कि सभी बाराद्वार के कॉलेज में फॉर्म जमा कर बिलासपुर जा रहे थे। अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि अज्ञात पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी की है जहां मंगलवार की बीती रात को कोरबा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुई सड़क किनारे दुकान में जा पलटी है। जिसमें एक व्यक्ति रामभरोस कुर्रे की दबाने से मौत हुई है। जिसके शव को रात में 2 से 3 घंटे के बाद बाहर निकाला गया। वही इसका भाई ओमप्रकाश कुर्रे को हल्की चोट आई है जिसका उपचार के बाद घर भेजा गया है। बलौदा पुलिस ने ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है वहान चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है। आज बुधवार को मृतक युवक रामभरोस कुर्रे का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।