Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Janjgir-Champa News
›
grand meeting was held on December 7 to protest the police action which the Karni Sena national president called a human rights violation
{"_id":"6925abff40c41e5c3804ad56","slug":"video-grand-meeting-was-held-on-december-7-to-protest-the-police-action-which-the-karni-sena-national-president-called-a-human-rights-violation-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"पुलिस कार्रवाई के विरोध में 7 दिसंबर को महापंचायत, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया मानवाधिकार का हनन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस कार्रवाई के विरोध में 7 दिसंबर को महापंचायत, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया मानवाधिकार का हनन
गुजरात से छत्तीसगढ़ पहुंचे करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने आज जांजगीर–चांपा में प्रेस वार्ता लेते हुए रायपुर के तोमर बंधुओं के परिवार के साथ हुई कथित पुलिस प्रताड़ना के मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने 7 दिसंबर को रायपुर में होने वाली महापंचायत की जानकारी देते हुए कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।
जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा कि रायपुर पुलिस ने तोमर परिवार पर कार्रवाई के दौरान मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लीलता जैसे गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।डॉ. शेखावत ने कहा कि यदि आरोपी वीरेंद्र तोमर के खिलाफ कोई अपराध है तो पुलिस FIR दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करे, लेकिन मानवाधिकार हनन और महिलाओं से दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ करनी सेना प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
घोषणा की कि 7 दिसंबर को रायपुर में विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेश ही नहीं, देशभर के क्षत्रिय समाज और सर्व समाज के लोग शामिल होंगे। मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन महापंचायत रोकने का प्रयास करता है तो समाज उसका प्रतिकार करेगा। डॉ. शेखावत ने यह भी दावा किया कि वे उस सांसद का भी खुलासा करेंगे जिसने कथित तौर पर पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की।इसके साथ ही करनी माता के अपमान करने वालों को पद से हटाने की रणनीति भी तैयार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “महिलाओं के साथ गलत हरकत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा चाहे राज्य सरकार कार्रवाई करे या मामला न्यायालय तक क्यों न जाए, हम तैयार हैं।”
प्रेस वार्ता कर रायपुर के तोमर बंधुओं के परिवार के साथ हुई कथित पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि पुलिस को यदि वीरेंद्र तोमर के खिलाफ कोई मामला दर्ज करना है तो वह न्यायालय की प्रक्रिया के अनुसार हो, लेकिन महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार और मानवाधिकार हनन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।