{"_id":"68b2b9f2da24c15f4e06280b","slug":"a-labourer-troubled-by-debt-committed-suicide-by-hanging-himself-at-home-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: कर्ज से परेशान मजदूर ने घर पर फांसी लगाकर दी जान, दो बेटी और एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: कर्ज से परेशान मजदूर ने घर पर फांसी लगाकर दी जान, दो बेटी और एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 30 Aug 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कोरबा के रजगामार थाना अंतर्गत मेंन क्लब के पास 50 वर्षीय रामधन केवट ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि रामधन केवट पिता केशव केवट झोपड़ी में अपने पत्नी और दो बेटी एक बेटे के साथ रहता था, जो मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहा था लेकिन पिछले कुछ माह से वह काम करने नहीं जा रहा था। उसे मजदूरी नहीं मिल रही थी, जिसके चलते वह बेहद परेशान रहा करता था और शराब का आदि हो गया था। रामधन केवट के शराब पीने की हरकतों से परिजन भी काफी परेशान हो गए थे, उसे कई बार मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि अक्सर शराब पीकर घर आने के बाद गाली-गलौज और घरवालों से मारपीट किया करता था। परिजनों की माने तो शुक्रवार कि शाम घर के सदस्य पड़ोस में गणेश मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गए हुए थे और रामधन घर पर अकेले था। वापस लौटने पर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती देखी गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक कर्ज से भी परेशान था। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि इस मामले में रजगामार चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।