सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   SIT be formed in journalist Mukesh murder case: Bastar IG will exposure, Bijapur murder case

पत्रकार मुकेश हत्याकांड मामले में गठित होगी SIT: बस्तर आईजी शाम 4 बजे के बाद करेंगे मर्डर मामले का खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Sat, 04 Jan 2025 03:25 PM IST
सार

Bijapur journalist Mukesh Chandrakar Murder case:  सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में शासन ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

विज्ञापन
SIT be formed in journalist Mukesh murder case: Bastar IG will exposure, Bijapur murder case
बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bijapur journalist Mukesh Chandrakar Murder case: सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में शासन ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस मामले में अब जांच के लिये एसआईटी गठित की जायेगी। इस संबंध में बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। इस दौरान शाम 4 बजे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है। 

Trending Videos


पुलिस पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे भी पूछताछ जारी है। दूसरी ओर इस मामले में संदेही आरोपी सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर के चल-अचल संपत्ति को बुलडोजर से नेस्तानाबूद करने की कार्यवाही चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम सात बजे से लापता थे। उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला है। ठेकेदार और उनके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सेप्टिक टैंक से उनकी लाश निकाली गई। मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आज शनिवार को इस मामले से आक्रोशित पत्रकारों ने बीजापुर में चक्काजाम किया है। बीजापुर समेत बस्तर संभाग के पत्रकार सड़क पर बैठे हुए हैं। 

 

भ्रष्टाचार की खबर उजागर करना पड़ा भारी, हत्यारे ने ले ली जान
कुछ दिन पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने 120 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी। इसमें सड़क के खस्ताहाल स्थिति को उजागर किया था। बताया जाता है कि यह काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने ही करवाया था। इस वजह से मुकेश चंद्राकर और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर में अनबन चल रही थी। इसलिए पत्रकार की हत्या को सुरेश चंद्राकर से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई को भी इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामले की सच्चाई क्या है।


बताया जा रहा है कि 120 करोड़ की लागत से नेलसनार 
कुडोली, मीरतुर की सड़क बनाई गई है। लगभग 5 से 6 दिन पहले ही पत्रकार मुकेश ने रायपुर से आए एक साथी के साथ मिलकर इस सड़क में भ्रष्टाचार की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस वजह से मुकेश चंद्राकर और उसके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर में विवाद हो गया था। पत्रकार से बार-बार संपर्क साधने की कोशिश कर रहे थे। एक जनवरी को एक व्यक्ति मुकेश चंद्राकर के घर पहुंचा था और उसे एक जगह पर चलने की बात कही थी। इसके बाद से ही मुकेश चंद्राकर लापता थे।

जिस जगह से लाश बरामद की गई, वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में बस्तर संभाग के जिलों से पत्रकार भी घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों और पुलिस के मुताबिक मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे।

आमतौर पर सेप्टिक टैंक में एक हिस्सा खुला छोड़ा जाता है, जिस पर ढक्कन लगाया जाता है। यह एक चैंबर खुला छोड़ दिया जाता है। साफ सफाई करने के लिए इस चैंबर को अलग से लगाया जाता है। आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिये पूरी तरह से सेप्टिक टैंक कांक्रीटीकरण कर दिया था। जब पत्रकारों की नजर इस पूरी तरह से ढके हुए सेप्टिक टैंक पर पड़ी तो उन्होंने इसे तुड़वाने की बात कही। इसे लेकर पत्रकार और पुलिस के बीच अनबन भी हो गई थी। बाद में इसी सेप्टिक टैंक को तोड़ा गया तो उसके अंदर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश देखी गई। 

शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने पहले गला घोंटा होगा। उसके बाद सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए होंगे। क्योंकि सिर पर करीब ढाई इंच का गहरा गड्ढा हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे कुल्हाड़ी से वार किया गया है।

 

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के तार रायपुर से जुड़े
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की  CG20-3333 नंबर की कार रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी मिली, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त किया। वह गुरुवार को 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार हो गया था। जिसे दिल्ली से पुलिस ने हिरासते में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके भाई बड़े भाई सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर का रिश्तेदार भी था। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। पुलिस को बस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

इनका कहना है
इस मामले में बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed