सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   jharkhand government completes one year 10000 youth receive appointment letters ranchi event hemant soren

Jharkhand News: झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री आज देंगे 10 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 11:11 AM IST
सार

झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आज एक बड़ा रोजगार समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के 10 हजार चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

विज्ञापन
jharkhand government completes one year 10000 youth receive appointment letters ranchi event hemant soren
आयोजन स्थल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। इस मौके पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं मौजूद रहकर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी कंपनियों में चयनित आवेदकों को भी नौकरी दी जाएगी।
Trending Videos


राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में युवा रांची पहुंच रहे हैं। नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिख रही है और वे इसे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है, जहां लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मैदान को सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के सभी मंत्री भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोजगार को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठाता रहा है। ऐसे में नियुक्ति पत्र वितरण का यह समारोह युवाओं के लिए उत्साह का कारण बनने के साथ-साथ सरकार के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सरकार का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले महीनों में विभिन्न विभागों तथा निजी क्षेत्रों के माध्यम से और भी रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम से युवाओं में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार हुआ है। सभी की नजरें आज होने वाले इस बड़े आयोजन पर टिकी हैं, जिसे झारखंड में रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed