{"_id":"5cb8c7b7bdec22142f01c499","slug":"two-statues-of-precious-metal-recovered-from-the-gutters","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाले से बेशकीमती धातु की दो मूर्तियां बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाले से बेशकीमती धातु की दो मूर्तियां बरामद
fatehpur
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 19 Apr 2019 12:23 AM IST
विज्ञापन
बरामद मूर्तियां
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
खागा (फतेहपुर)। फतेहपुर टेकारी गांव में नाले से ग्रामीणों को पीली और सफेद धातु की दो मूर्तियां मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण मूर्तियों को गांव के मंदिर में स्थापित करने के इरादे से पूजा पाठ कराने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में लिया और मजिस्ट्रेट को सूचना दी। तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त लिखापढ़ी के बाद मूर्ति को मालखाने में जमा करा दिया है। मूर्ति बरामदगी की एफआईआर दर्ज की गई है।
खागा कोतवाली के फतेहपुर टेकारी में खेत किनारे से गुजरे नाले में साफ सफाई के दौरान ग्रामीणों ने बुधवार शाम मूर्तियां देखी। गांव के दो लोगों ने मूर्ति को उठा लिया। मूर्तियां बेशकीमती होने की खबर से हड़कंप मच गया। मूर्तियों को गांव के दो घरों में पहले छिपाने की कोशिश हुई। ग्रामीणों के बीच चर्चा होने से मंदिर को स्थापित करने के लिए पूजा अर्चना शुरू की गई। इसकी भनक गुरुवार को पुलिस को लगी। तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाल वीरेंद्र सिंह यादव टीम के साथ पहुंचे। दोनों मूर्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मूर्ति के बारे में जांच के लिए स्थानीय सुनार को बुलाया गया। सुनार ने मूर्तियां कीमती होना बताया है।
सीओ खागा अंशुमान मिश्र ने बताया कि एक मूर्ति का वजन आठ किलोग्राम व दूसरी का वजन आठ किलो दौ सौ ग्राम है। एक पीली धातु की बनी है तो दूसरी सफेद धातु की है। मूर्तियों की जांच के लिए प्रयागराज संग्रहालय के निदेशक को पत्र भेजा गया है। उनकी पुरातत्व टीम जांच करेगी। जिसके बाद धातु के स्थित स्पष्ट हो सकेगी।
मूर्तियां चुुराकर लाने का अंदेशा
खागा। बरामद मूर्तियां किसी प्राचीन मंदिर की होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसी मंदिर से मूर्तियों को चुराकर लाया गया है। इसमें आसपास के किसी व्यक्ति का हो सकता है। उसने छिपाने के लिए नाले में डाल थी। एक मूर्ति का हाथ का कुछ टुकड़ा टूटा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्राचीन मूर्तियों की कीमत कोलकाता के बाजार में लगाई जाती है। वहीं मूर्ति का सैंपल भेजा गया है। सौदा तय होने के बाद मूर्ति यहां से चोर उठा ले जाते। उससे पहले ग्रामीणों की नजर पड़ गई। पुलिस ने मूर्तियों की रिपोर्ट गैर जनपदों व राज्य स्तरीय पुलिस टीमों को भेजी है। जिससे मूर्तियां कहां से चोरी हुई है इसका पता लग सकेगा।
Trending Videos
खागा कोतवाली के फतेहपुर टेकारी में खेत किनारे से गुजरे नाले में साफ सफाई के दौरान ग्रामीणों ने बुधवार शाम मूर्तियां देखी। गांव के दो लोगों ने मूर्ति को उठा लिया। मूर्तियां बेशकीमती होने की खबर से हड़कंप मच गया। मूर्तियों को गांव के दो घरों में पहले छिपाने की कोशिश हुई। ग्रामीणों के बीच चर्चा होने से मंदिर को स्थापित करने के लिए पूजा अर्चना शुरू की गई। इसकी भनक गुरुवार को पुलिस को लगी। तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाल वीरेंद्र सिंह यादव टीम के साथ पहुंचे। दोनों मूर्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मूर्ति के बारे में जांच के लिए स्थानीय सुनार को बुलाया गया। सुनार ने मूर्तियां कीमती होना बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ खागा अंशुमान मिश्र ने बताया कि एक मूर्ति का वजन आठ किलोग्राम व दूसरी का वजन आठ किलो दौ सौ ग्राम है। एक पीली धातु की बनी है तो दूसरी सफेद धातु की है। मूर्तियों की जांच के लिए प्रयागराज संग्रहालय के निदेशक को पत्र भेजा गया है। उनकी पुरातत्व टीम जांच करेगी। जिसके बाद धातु के स्थित स्पष्ट हो सकेगी।
मूर्तियां चुुराकर लाने का अंदेशा
खागा। बरामद मूर्तियां किसी प्राचीन मंदिर की होने का अनुमान लगाया जा रहा है। किसी मंदिर से मूर्तियों को चुराकर लाया गया है। इसमें आसपास के किसी व्यक्ति का हो सकता है। उसने छिपाने के लिए नाले में डाल थी। एक मूर्ति का हाथ का कुछ टुकड़ा टूटा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्राचीन मूर्तियों की कीमत कोलकाता के बाजार में लगाई जाती है। वहीं मूर्ति का सैंपल भेजा गया है। सौदा तय होने के बाद मूर्ति यहां से चोर उठा ले जाते। उससे पहले ग्रामीणों की नजर पड़ गई। पुलिस ने मूर्तियों की रिपोर्ट गैर जनपदों व राज्य स्तरीय पुलिस टीमों को भेजी है। जिससे मूर्तियां कहां से चोरी हुई है इसका पता लग सकेगा।