{"_id":"6974c4db964e5cf31701b235","slug":"vanya-prani-ka-shikar-karne-wala-aaropi-girftar-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3876985-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajnandgaon News: शिवनाथ नदी पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार, इंडियन ग्रे मुंगूस का किया था शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajnandgaon News: शिवनाथ नदी पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार, इंडियन ग्रे मुंगूस का किया था शिकार
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी एनीकट के पास से इंडियन ग्रे मुंगूस का शिकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई हुई।
.
विज्ञापन
विस्तार
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में वन्य प्राणी शिकार का मामला सामने आया है। मटिया स्थित शिवनाथ नदी पुल के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंडियन ग्रे मुंगूस का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
Trending Videos
पुलिस ने मौके से मृत मुंगूस बरामद कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी गोकुल उईके के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
.