सब्सक्राइब करें

Ashes 2019: लगातार 10वीं फिफ्टी ठोकते ही स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अंशुल तलमले Updated Fri, 13 Sep 2019 10:01 PM IST
विज्ञापन
Ashes 2019: Steve Smith Surpasses Clive Lloyd and Inzamam Ul Haq to Create this rare test Record
स्टीव स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया

एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। आखिरी टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से रन निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने पहली पारी में 145 गेंदों में 80 रन बनाए। यह उनके करियर का 27वां अर्धशतक था, जिसे उन्होंने 90 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से पूरा किया। इसी के साथ पूर्व कंगारु कप्तान ने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी।

Trending Videos
Ashes 2019: Steve Smith Surpasses Clive Lloyd and Inzamam Ul Haq to Create this rare test Record
स्टीव स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया

जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाते हुए स्मिथ ने एशेज का लगातार 10वां अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ 30 वर्षीय यह खिलाड़ी किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। स्मिथ ने पाकिस्तानी धुरंधर इंजमाम-उल-हक (इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार 9 बार 50+) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (इंग्लैंड के खिलाफ 9), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8), कुमार संगाकारा (बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 8) का नंबर आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ashes 2019: Steve Smith Surpasses Clive Lloyd and Inzamam Ul Haq to Create this rare test Record
स्टीव स्मिथ - फोटो : social media

बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे स्मिथ साल 2019 में सबसे ज्यादा 50+ टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस साल 7 पारियों में 5 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए हैं।

Ashes 2019: Steve Smith Surpasses Clive Lloyd and Inzamam Ul Haq to Create this rare test Record
स्मिथ - फोटो : social media

वहीं स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 715 रन बनाते ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 714 रन बनाए थे।

विज्ञापन
Ashes 2019: Steve Smith Surpasses Clive Lloyd and Inzamam Ul Haq to Create this rare test Record
स्टीव स्मिथ - फोटो : social media

अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही स्टीव स्मिथ इस एशेज सीरीज में 700 रन भी पूरे कर गए, उन्होंने दूसरी बार एक टेस्ट सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। वे सर एवर्टन वीक्स, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं। यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं जिन्होंने 5 बार टेस्ट सीरीज में 700 प्लस रन बनाए थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed