सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Champions Trophy: 'Time has come to give him a chance', Ravi Shastri and Anil Kumble on Varun Chakravarthy

Champions Trophy: 'उन्हें मौके देने का समय आ गया है', इस मिस्ट्री स्पिनर के मुरीद हुए रवि शास्त्री, कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 03 Mar 2025 01:51 PM IST
सार

भारत के पूर्व कोच और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वरुण की तारीफ करते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ़ साल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है।'

विज्ञापन
Champions Trophy: 'Time has come to give him a chance', Ravi Shastri and Anil Kumble on Varun Chakravarthy
चैंपियंस ट्रॉफी - फोटो : BCCI Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की है। रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में उन्हें खिलाना चाहिए। वरुण ने न्यूजीलैंड पर आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन से मिली जीत में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे। भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर आईसीसी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा, 'मैं उससे काफी प्रभावित हूं। टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं जिसने उसे उतारने का फैसला लिया। बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाला गेंदबाज है।'
Trending Videos


उन्होंने कहा, 'यह सही समय है कि उसे मौके दिये जायें । उसे टीम में शामिल किया तो उसने पांच विकेट ले लिए। उसके मौजूदा फॉर्म और हाव भाव को देखें, उसके आत्मविश्वास और कौशल को देखें। टूर्नामेंट में अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बचे हैं और उन्होंने उसके खिलाफ ज्यादा खेला नहीं है।' शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसी एकादश को उतारना चाहिए क्योंकि 48 घंटे के भीतर ही खेलना है। स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत के पूर्व कोच और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वरुण की तारीफ करते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ़ साल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार मैच जिताता आया है । चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर या भारतीय टी20 टीम।'

उन्होंने कहा, 'अब उसे वनडे में मौका मिला है और पिच तथा हालात को देखते हुए उसे आगे भी खिलाना चाहिए। भारत को इसी पिच पर खेलना है और उसका चौतरफा स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी करेगा।' भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा, 'वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया। करियर की शुरूआत में उसके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता नहीं थी, लेकिन अब उसे खेलना काफी कठिन हो गया है।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed