{"_id":"656c567232f62f428b014449","slug":"election-result-venkatesh-prasad-attack-on-congress-on-sanatana-pakistan-danish-kaneria-panauti-kaun-2023-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Election Result: वेंकटेश बोले- सनातन पर हमला करने वालों का यही हाल होना था; PAK के कनेरिया ने पूछा- पनौती कौन?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Election Result: वेंकटेश बोले- सनातन पर हमला करने वालों का यही हाल होना था; PAK के कनेरिया ने पूछा- पनौती कौन?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 03 Dec 2023 03:50 PM IST
सार
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है। दरअसल, एक रैली के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहा था। कनेरिया ने इसी को लेकर राहुल पर तंज कसा है।
विज्ञापन
वेंकटेश प्रसाद और दानिश कनेरिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हैं। इन तीनों राज्यों में भाजपा को सफलता और कांग्रेस को निराशा हाथ लगती दिखाई पड़ रही है। इसी कड़ी में क्रिकेटरों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
Trending Videos
वेंकटेश ने कहा- सनातन धर्म को बुरा कहने और करने वालों का दुष्परिणाम होना निश्चित था। प्रचंड जीत के लिए भाजपा को बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अद्भुत नेतृत्व का एक और प्रमाण है। साथ ही जमीनी स्तर पर पार्टी कैडर द्वारा शानदार काम का नतीजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कनेरिया ने क्या कहा?
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है। दरअसल, एक रैली के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहा था। उन्होंने कहा था- टीम इंडिया के लड़के अच्छा खेल रहे थे। पनौती ने पहुंचकर हरा दिया। इसके बाद कांग्रेस की ओर से लगातार इस शब्द का प्रयोग किया गया था। हालांकि, भाजपा ने इसका कड़ा विरोध जताया था। अब कनेरिया ने इसी बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। कनेरिया ने किसी का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- पनौती कौन?
चुनाव का हाल
बता दें कि रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 160+ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस 60+ सीटों पर आगे है। 199 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में भाजपा 110+ सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70+ सीटों पर आगे है। 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भाजपा 50+ सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 30+ सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। तेलंगाना में कांग्रेस की जीत दिखाई पड़ रही है।