{"_id":"5ee0ea588ebc3e4309576853","slug":"enough-is-enough-we-ask-for-equality-and-respect-says-dwayne-bravo-joins-darren-sammy-against-racism","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सैमी के बाद अब ब्रावो भी सामने आए, कहा- बहुत हुआ, हम बदला नहीं सम्मान चाहते हैं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
सैमी के बाद अब ब्रावो भी सामने आए, कहा- बहुत हुआ, हम बदला नहीं सम्मान चाहते हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Wed, 10 Jun 2020 07:47 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और डैरेन सैमी
Link Copied
नस्लवाद पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पहली बार अपनी बात रखी। उन्होंने वर्षों से भेदभाव का शिकार रहे अश्वेत लोगों के लिए 'आदर और समानता' की अपील करते हुए कहा कि 'अब बहुत हो चुका है।' उन्होंने साथ ही कहा कि अश्वेत मजबूत हैं और खूबसूरत भी। उन्होंने कहा कि वह दूसरों का सम्मान करते हैं तो फिर लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 6
क्रिस गेल
- फोटो : ट्विटर
अमेरिका में श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और क्रिस गेल ने नस्लवाद की कड़ी निंदा की थी। आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलने वाले ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, 'दुनिया में जो रहा है वह दुखद है। अश्वेत होने के कारण के कारण हम अश्वेत लोगों के इतिहास को जानते हैं कि वे किस दौर से गुजरे हैं। हमने कभी बदले की बात नहीं की, हम बस समानता और आदर की बात करते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
ड्वेन ब्रावो
उन्होंने कहा, 'हम दूसरों का आदर करते हैं। फिर हम लगातार इसका सामना क्यों कर रहे हैं। अब बहुत हो चुका। हम केवल समानता चाहते हैं। हम बदला या जंग नहीं चाहते हैं। हम सम्मान चाहते हैं। हम हर वर्ग के लोगों में प्यार बांटते हैं और उनकी सराहना करते हैं। यह सबसे महत्वपूर्ण है।'
4 of 6
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज की तरफ से 40 टेस्ट, 164 वन-डे और 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ब्रावो ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया यह जाने कि वे शक्तिशाली और अच्छे लोग है। उन्होंने नेल्सन मंडेला, मोहम्मद अली और माइकल जॉर्डन जैसे लोगों को उदाहरण दिया।
विज्ञापन
5 of 6
ड्वेन ब्रावो
- फोटो : cricbuzz
36 वर्षीय इस क्रिकेटर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे भाई और बहन यह जानें कि हम शक्तिशाली और सुंदर हैं। आप दुनिया के कुछ महान लोगों पर गौर करिए चाहे वह नेल्सन मंडेला हों, मोहम्मद अली या माइकल जॉर्डन। हमारे पास ऐसा नेतृत्व रहा, जिन्होंने हमारे लिए मार्ग प्रशस्त किया।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।