भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (पांच फरवरी) से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले आइए हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच यादगार मैचों के बारे में...
वो पांच यादगार टेस्ट मैच, जो मैदान पर भारत-इंग्लैंड की दुश्मनी बताते हैं
1952, पांचवां टेस्ट, चेन्नई
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को पारी और आठ रन से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 266 और 183 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी 457 रन बनाकर घोषित की थी। भारत की तरफ से वीनू मांकड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 55 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे। वहीं, पंकज रॉय (111) और पॉली उमरगर (130*) ने बल्ले से शानदार शतक जड़ा था।
1980, एकमात्र टेस्ट, मुंबई
दोनों टीमों के बीच यह एकमात्र टेस्ट मुंबई में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता था। इस मैच में बॉथम ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 13 विकेट झटके थे। उन्होंने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल किया था। पहली पारी में बॉथम ने 58 रन देकर छह विकेट झटके थे। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में 114 रन की शतकीय पारी खेली थी।
भारत की पहली व दूसरी पारी क्रमशः 242 और 149
इंग्लैंड की पहली व दूसरी पारी क्रमशः 296 और 98/0
2006, तीसरा टेस्ट, मुंबई
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 212 रन से करारी शिकस्त दी थी। इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 279 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 191 रन बनाए। जवाब में भारत की दूसरी पारी 100 रनपर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जेम्स एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, मेहमान टीम की तरफ से पहली पारी में एंड्र्यू स्ट्रॉस ने 128 रन की शतकीय पारी खेली थी।
2008, पहला टेस्ट, चेन्नई
इस मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराया था। इंग्लैंड की पहली पारी 316 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 241 रन पर सिमट गई। वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 311 रन पर पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 387 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर 103*, वीरेंद्र सहवाग 83 और युवराज सिंह ने 85 रन की शानदार पारी खेली थी।