सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Gujarat Titans Becomes First IPL Team to Reach final in two seasons GT Record in IPL

Gujarat Titans: शुरुआती दोनों सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली आईपीएल टीम बनी गुजरात, देखें शानदार रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 27 May 2023 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात की टीम ने अब तक आईपीएल के दो सीजन खेले हैं और दोनों में फाइनल तक का सफर करने में सफल रही है। गुजरात अपने शुरुआती दो आईपीएल में फाइनल खेलने वाली पहली टीम है। 
 

Gujarat Titans Becomes First IPL Team to Reach final in two seasons GT Record in IPL
गुजरात टाइटंस - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। पिछले साल चैंपियन बनने वाली यह टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से है और रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। वहीं, गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। गुजरात आईपीएल इतिहास की पहली टीम है, जिसने अपने शुरुआती दो सीजन में फाइनल में जगह बनाई है। 
Trending Videos


गुजरात और राजस्थान ही पहले सीजन में बने चैंपियन
गुजरात के अलावा राजस्थान और चेन्नई ऐसी टीमें हैं, जो अपने पहले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही हैं। इनमें से गुजरात और राजस्थान ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने पहले सीजन में ही खिताब जीता। हालांकि, राजस्थान की टीम अपने दूसरे सीजन में फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई। अगर गुजरात की टीम फाइनल जीत जाती है तो पहली ऐसी टीम होगी, जो अपने शुरुआती दो सीजन में चैंपियन बनेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई और चेन्नई जीत चुकी हैं लगातार दो ट्रॉफी
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जरूर जीता है और लगातार दो बार खिताब जीतने का गौरव भी हासिल कर चुकी है। चेन्नई ने भी लगातार दो ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है, लेकिन कोई भी अपने शुरुआती दो सीजन में दोनों बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। जीत हार के अनुपात के लिहाज से गुजरात टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। 

गुजरात का जीत प्रतिशत सबसे बेहतर
गुजरात ने अब तक आईपीएल में 32 मैच खेले हैं और 23 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ नौ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का जीत-हार का अनुपात 2.55 का है। इस मामले में चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है, जिसका अनुपात 1.42 का है। वहीं, तीसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ का अनुपात 1.41 का है। गुजरात ने अपने 71 फीसदी मुकाबलों में जीत हासिल की है, जो बाकी सभी टीमों से बेहतर है। इस मामले में चेन्नई 58.78 फीसदी मैच जीतकर दूसरे और लखनऊ 58.62 फीसदी मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed