Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, 12 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होगा। केप टाउन, पार्ल और गकेबेरा टूर्नामेंट में मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, नॉकआउट मैच केप टाउन में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।


विस्तार
पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले भारत को बांग्लादेश में जारी महिला एशिया कप में सात अक्तूबर को भी पाकिस्तान का सामना करना है। एशिया कप के बाद यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है।

भारतीय टीम
26 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल

ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम 2009 में और वेस्टइंडीज की टीम 2016 में विश्व कप खिताब जीत चुकी है। टीम इंडिया सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया था।

महिला टी20 चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस प्रकार हैं दो ग्रुप
- ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश।
- ग्रुप-2: इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड।
महिला टी20 विश्व कप 2023 का शेड्यूल इस प्रकार है
तारीख मैच जगह
10 फरवरी दक्षिण अफ्रीक vs श्रीलंका केप टाउन
11 फरवरी वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड पार्ल
11 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड पार्ल
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान केप टाउन
12 फरवरी बांग्लादेश vs श्रीलंका केप टाउन
13 फरवरी आयरलैंड vs इंग्लैंड पार्ल
13 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड पार्ल
14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश गकेबेरा
15 फरवरी वेस्टइंडीज vs भारत केप टाउन
15 फरवरी पाकिस्तान vs आयरलैंड केप टाउन
16 फरवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
17 फरवरी न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश केप टाउन
17 फरवरी वेस्टइंडीज vs आयरलैंड केप टाउन
18 फरवरी इंग्लैंड vs भारत गकेबेरा
18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
19 फरवरी पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज पार्ल
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs श्रीलंका पार्ल
20 फरवरी आयरलैंड vs भारत गकेबेरा
21 फरवरी इंग्लैंड vs पाकिस्तान केप टाउन
21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश केप टाउन
23 फरवरी सेमीफाइनल-1 केप टाउन
24 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
24 फरवरी सेमीफाइनल-2 केप टाउन
25 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
26 फरवरी फाइनल केप टाउन
27 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन