भारत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया। इस तरह चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है। दरअसल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज अहम है और इसके विभिन्न परिणामों से ही दूसरे फाइनलिस्ट का चुनाव होगा।
IND vs ENG: फिर बदला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का गणित, भारत की जीत के बाद ये हैं नए समीकरण
69.7 प्रतिशत अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर
मौजूदा समय में भारत 69.7 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड (70.0) पहले, ऑस्ट्रेलिया (69.2) तीसरे और इंग्लैंड (67.0) चौथे नंबर पर है।
ऐसे फाइनल में पहुंचेगा भारत
विराट एंड कंपनी अगर चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज अगर किसी भी मार्जिन के साथ जीतती है तो वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी और खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ टकराएगी।
ऐसे पहुंचेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड को फाइनल का टिकट कटाने के लिए भारत के खिलाफ सीरीज 3-1 से जीतनी होगी। हालांकि ऐसा मुश्किल है क्योंकि पिछले 37 वर्षों से कोई भी टीम भारत में एक सीरीज में तीन टेस्ट नहीं जीत पाई है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 1983-84 में छह मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।
पूरा गणित
⬆️ India move to the No.2 position
अगर दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड की टीम 2-1 से भी जीतती है तो भी कंगारू टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस लिहाज से इंग्लैंड टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की चुनौती है।
⬇️ England slip to No.4
Here's the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z